*राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया*
शिवपुरी में उनकी पहली प्रतिमा की स्थापना के बाद ये ट्वीट की पंक्तियां मानो सजीव हो उठी हैं। शिवपुरी गुना से राजनीति की लंबी पारी खेलने वाली अम्मा महाराज का शिवपुरी के जन जन से आत्मीय जुड़ाव रहा हैं। वास्तव में उनका सरोकार शिवपुरी से कभी भुलाया न जा सकेगा। उनके इसी स्नेह को उनकी लाडली सुपुत्री खेल मंत्री सिंधिया ने जीवन में आत्म सात किया और राजनीति सेवा के माध्यम से करते हुए सैकड़ों हजारों लोगों के लिए वो किया जो कोई सोच भी नहीं सकता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें