शिवपुरी। शहर के होटल मातोश्री में नवरस टीम प्रजेंट्स डांडिया में युवती और महिलाओं ने जमकर शमां बांधा। नवरस प्रेजेंट के आयोजक अंकित सक्सेना, रेणु भरत अग्रवाल, वेदांत गौड़, आयुष सक्सेना, हिमाशु अग्रवाल थे।
अंकित सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि डांडिया में शामिल होकर शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसके परिणाम निम्न अनुसार रहे।
* बेस्ट ग्रुप में दीपा ग्रुप
* बेस्ट कपल में राहुल गुप्ता पूजा गुप्ता एंड अंकित बंसल
* बेस्ट सोलो में मंजरी शर्मा
कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन अंकित सक्सेना ने किया। नवरस की टीम में आयुषी सक्सेना, ग्रशा गुप्ता, शुभसिनी आचार्य आयुषी सक्सेना, कार्तिक अग्रवाल,
दिव्याश अग्रवाल, आदित्य सिंघल, कुणाल सेन, सुजल जैन देव सिंघल आदि शामिल थे।
दिव्याश अग्रवाल, आदित्य सिंघल, कुणाल सेन, सुजल जैन देव सिंघल आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें