*-ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा को चुनाव प्रचार के दौरान शिवपुरी जिले की अपनी ही पोहरी विधानसभा में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान जनता मंत्री को खरी खोटी सुना रही है। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (ये देखिए वीडियो)
पोहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जनता के बीच वोट मांगने के लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ आज क्षेत्र के आकुर्शी और सकतपुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे और ग्रामीण जनता से वोट की अपील कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई दी। इतना ही नहीं ग्रामीण राज्य मंत्री से पिछले 5 सालों का हिसाब भी मांगने लगे। ऐसे में राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा विरोध कर रहे ग्रामीणों से कहते हैं कि अबकी बार और मुझे विधायक बनाओं मैं आपका रोड डलवाऊंगा और आपकी समस्याओं को पूरा करूंगा। इस प्रकार का विरोध करना ठीक नहीं और वहां से आगे को निकल जाते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बना लिया जो की अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें