शिवपुरी, 26 अक्टूबर 2023। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही है। इसी क्रम में कल 27 अक्टूबर को सुबह 9.45 पर गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल पिपरसमा रोड में जनपद शिवपुरी के द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 600 स्कूली छात्र एवं 200 से अधिक शासकीय अधिकारी कर्मचारी तथा 100 मतदाता शामिल होंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें