शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर शरद पूर्णिमा के मौके भजन संध्या व नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा व सिंगर मुकेश आचार्य ने संयुक्त रूप से किया।
गौरतलब है कि जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद की नोडल अधिकारी निकिता तामरे एवं सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड़ के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डीएटीसीसी के देव सोनी व आरपीएस कुशवाह सहित दयाशंकर मिश्रा, हरीश श्रीवास्तव, भगवान सिंह यादव, नवीन सिनोरिया, प्रशांत शाक्य, विशेष रूप से उपस्थित थे।
इन कलाकारों ने लिया भाग
शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित भजन संध्या व नृत्य कार्यक्रम में आभा अटल व लक्ष्य प्रताप सिंह ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इनके अलावा सिंगर मुकेश आचार्य, प्रियंका मिश्रा, सुरभि मिश्रा, गिरीश मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, भगवान सिंह यादव, सीमा गुप्ता, शम्भू सर, धर्मेंद्र साहू, हिमांशु राठौर, पूजा त्रिपाठी, अभय सिकरवार, सूर्यकांत भार्गव, अंतरिक्ष शर्मा, रोहित शाक्य, निहाल सिंह परिहार ने एकल व संयुक्त रूप से शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।
फोटो कैप्शन
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें