जब इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। कोतवाली पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू करते हुए कालोनीवासियों की ओर से दूसरे पक्ष के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पार्षद सुधीर आर्य के साथ पहुंचे कोतवाली
माधव नगर के रहने वाले कालोनीवासी अपने पार्षद सुधीर आर्य के साथ एसपी ऑफिस सहित कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने डंडा बैंक (मोटे ब्याज का धंधा करने वाले) का काम करने वाले लोगों ने माधव नगर के एक मकान में रोज हो रही शराब पार्टी और वेश्यावृत्ति को बंद कराने की मांग
की।
रविवार को हुए झगड़े का घटनाक्रम के बारे में शिकायत लेकर पहुंची महिला ममता सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले एक मकान डंडा बैंक के संचालकों ने ओझा का एक मकान खरीदा था। आए दिन उस मकान पर कई लड़के शराब पार्टी करने आते थे। इसके अलावा कई बार लड़कियों को भी लाया जाता था। इससे कालोनी का माहौल खराब हो रहा था। तीन दिन पहले भी वे लोग एक लड़की लेकर आए थे।
उस दौरान भी कालोनीवासियों ने एकजुट होकर मकान पर ऐसे काम करने से मना कर दिया था, लेकिन वह लोग नहीं माने। रविवार को भी कुछ लोग उसी मकान पर आए थे। इस दौरान उनके वाहन से गाय में टक्कर लग गई थी। इस बात का विरोध कालोनी के रहने वाले अमरलाल ने किया। इससे भड़के लोगों ने अमरलाल की मारपीट कर दी। इससे भड़के कालोनीवासियों ने एकजुट होकर
करीब 10-12 लोगों के साथ मारपीट कर दी। इस झड़प में कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
घर में घुसकर की गई मारपीट में घायल हुए नीरज राठौर ने बताया हमारे वाहन से एक बाइक में टक्कर लग गई। हम पांच लोग अपने मकान पर थे, इसी दौरान कालोनीवासियों ने घर में घुसकर हमारी मारपीट कर दी। कालोनीवासियों का आरोप निराधार है, उस मकान ने कभी किसी भी लड़की को नहीं लाया और न ही बीते रोज मकान पर कोई लड़की थी।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि कालोनीवासी की शिकायत पर विष्णु गोयल और नीरज राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष के लोग भी शिकायत दर्ज करायेगे तो उनकी भी शिकायत दर्ज की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें