रूठों को मनाने तय हुई रणनीति
बैठक में नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सीनियर नेताओं को सौंपी गई। नाराज होकर घर बैठे वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी प्रह्लाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया संभालेंगे। एक नेता हफ्ते भर में तीन सौ पुराने कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगा। कुछ वरिष्ठ नेताओं के घर पार्टी के सीनियर लीडर जाएंगे और कुछ कार्यकर्ताओं से फोन पर बात करेंगे। बैठक में मध्यप्रदेश बीजेपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा मौजूद रहे।
बड़े नेताओं की सभा का प्लान
साथ ही पीएम मोदी, अमित शाह समेत बड़े केंद्रीय नेताओं की चुनावी दौरे और सभाएं कराने पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभी नेताओं से अलग-अलग इलाकों में केन्द्र के नेताओं की सभाओं को लेकर भी चर्चा की गई। क्षेत्रवार समीकरण के हिसाब से पीएम मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चुनावी दौरे, सभाएं कराने पर चर्चा हुई।
हम सीएम, मैं सीएम..नेताओं की बयानबाजी रोकने को कहा, खुद केंद्रीय नेतृत्व करेगा बात
बीजेपी ने सीएम के फेस और मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने को लेकर दिए जा रहे बयानों को भी केन्द्रीय नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव सहित तमाम नेताओं के बयानों के बाद अब ऐसे बयानों से बचने को कहा गया है। केन्द्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी ऐसे बयान देने वाले नेताओं से जल्द चर्चा करेंगे।
इसके लिए कवायद
बता दें कि बीजेपी चार बार में कुल 136 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब 94 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने हैं। इनमें 67 बीजेपी विधायकों के साथ ही सपा, बसपा और एक निर्दलीय विधायक की सीट पर चेहरा तय होना है। 24 हारी हुई सीटों पर भी प्रत्याशी तय होने हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें