Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: "द ग्रेट #सिंधिया ने किया चुनाव लड़ने से इंकार"!, पूरी खबर जरूर पढ़िए, क्लिक

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal भोपाल। मामा का धमाका डॉट कॉम mamakadhamaka.com ने आपको बीती रात भोपाल में बीजेपी की अंतिम प्रत्याशी सूची को लेकर कोर कमेटी की बैठक होने की जानकारी दी थी। 94 विधानसभा सीटों के लिए नामों पर चर्चा हुई, इसी बैठक में एक बड़ी बात देर रात सामने आई जब केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधान सभा चुनाव लड़ने से ये कहते इंकार कर दिया की किसी कार्यकर्ता को ये मौका दिया जाना चाहिए। बैठक के दौरान द ग्रेट सिंधिया ने खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने पर असहमति जताई। दरअसल आज सुबह से ये खबर सूत्रों के हवाले से उछली की सिंधिया ने कहा कि सारे लोग अगर चुनाव लड़ेंगे तो फिर प्रचार कौन करेगा। मेरे बजाए किसी अन्य कार्यकर्ता को मौका दिया जाना चाहिए। हालाकि दोपहर होते खुद द ग्रेट सिंधिया का ही बयान सामने आ गया। सिंधिया ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया है।मंत्री ने यह बयान तब दिया, जब यहां मीडिया के एक वर्ग ने दावा किया कि गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर एक बैठक के दौरान, सिंधिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। सिंधिया ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, ”कुछ मीडिया संगठन ऐसी खबरें चला रहे हैं कि मैंने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, जो पूरी तरह से गलत है।”
रूठों को मनाने तय हुई रणनीति
बैठक में नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सीनियर नेताओं को सौंपी गई। नाराज होकर घर बैठे वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी प्रह्लाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया संभालेंगे। एक नेता हफ्ते भर में तीन सौ पुराने कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगा। कुछ वरिष्ठ नेताओं के घर पार्टी के सीनियर लीडर जाएंगे और कुछ कार्यकर्ताओं से फोन पर बात करेंगे। बैठक में मध्यप्रदेश बीजेपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा मौजूद रहे।
बड़े नेताओं की सभा का प्लान
साथ ही पीएम मोदी, अमित शाह समेत बड़े केंद्रीय नेताओं की चुनावी दौरे और सभाएं कराने पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभी नेताओं से अलग-अलग इलाकों में केन्द्र के नेताओं की सभाओं को लेकर भी चर्चा की गई। क्षेत्रवार समीकरण के हिसाब से पीएम मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चुनावी दौरे, सभाएं कराने पर चर्चा हुई।
हम सीएम, मैं सीएम..नेताओं की बयानबाजी रोकने को कहा, खुद केंद्रीय नेतृत्व करेगा बात
बीजेपी ने सीएम के फेस और मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने को लेकर दिए जा रहे बयानों को भी केन्द्रीय नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव सहित तमाम नेताओं के बयानों के बाद अब ऐसे बयानों से बचने को कहा गया है। केन्द्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी ऐसे बयान देने वाले नेताओं से जल्द चर्चा करेंगे।
इसके लिए कवायद
बता दें कि बीजेपी चार बार में कुल 136 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब 94 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने हैं। इनमें 67 बीजेपी विधायकों के साथ ही सपा, बसपा और एक निर्दलीय विधायक की सीट पर चेहरा तय होना है। 24 हारी हुई सीटों पर भी प्रत्याशी तय होने हैं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129