के साथ ग्राम टोरियाखुर्द्द के कुछ ग्रामीणों ने थाने में ही मारपीट कर दी। एसआई ने इनको विडियो बनाने से मना किया था। बता दें की 26 सितम्बर की रात ग्राम टोरिया खुर्द में गणेश विसर्जन में शामिल होने गया दिनेश जाटव 27 सितम्बर की सुबह घर के बाहर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। जिसके बाद परिजनों ने कुछ लोगों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। रविवार को पीड़ित परिवारजनों को बयान के लिए जब थाने बुलाया गया और एसआई शर्मा ने बयान एसडीओपी के समक्ष दर्ज कराने कहा तो ग्रामीणों ने वीडियो बनाना शुरू कर दी। जिस पर शर्मा ने रोका तो उनके साथ मारपीट कर दी गई। घायल एसआई के पी शर्मा ने बताया कि चार दिन पहले टोरिया खुर्द गांव में एक युवक ने फांसी लगा ली थी। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आज पीड़ित पक्ष के लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। पीड़ित पक्ष अपने बयान दर्ज कराने करैरा थाने पहुंचा था लेकिन उनके बयान एसडीओपी कार्यालय में दर्ज होने थे। उक्त लोगों से एसडीओपी ऑफिस पहुंचकर बयान दर्ज कराने की बात कही गई थी। इसी बीच बयान देने आए एक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। जब उससे वीडियो बनाने से मना किया तो सभी ने मिलकर मेरी मारपीट कर दी।
ये बोले टीआई
आज थाने में करीब 9 लोग द्वारा एसआई के साथ थाने में घुसकर मारपीट की गई है जिनमें मृतक की पत्नी और बेटा भी शामिल था। इनके द्वारा एसआई के पी शर्मा के साथ पहले अभद्रता की गई फिर उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मारपीट करने वालों में मृतक दिनेश जाटव की पत्नी रानी जाटव उम्र 40 साल , मृतक दिनेश जाटव का 16 वर्षीय पुत्र रोहित जाटव, मृतक का भाई नरेश जाटव उम्र 40 साल पेज सिंह जाटव उम्र 52 साल उसका बेटा बनमली जाटव उम्र 30 साल पत्नी शारदा जाटव उम्र 52 साल, बाबू जाटव उम्र 70 साल , कमल किशोर जाटव उम्र 28 साल , बल्ली उर्फ बल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी करैरा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें