
धमाका डिफरेंट: वेस्टर्न टायलेट हो तो करूंगा चुनाव ड्यूटी, कर्मचारियों की बहानेबाजी
विदिशा। सरकारी अमले में एक वर्ग ऐसा भी है, जिनके लिए चुनाव किसी मुसीबत से कम नहीं होता है। चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए वे नए नए बहाने बनाते दिखाई देते हैं, सबसे ज्यादा कर्मचारी अपनी बीमारियों को हथियार बनाते हैं। इसी बीच एक आवेदन ऐसा भी आया है, जिसमें एक कर्मचारी ने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए आवेदन दिया है कि उसके घुटने में दर्द है, जिसके कारण वह मतदान केंद्र पर बने शौचालय में नहीं बैठ सकते। उन्होंने आवेदन में यही कारण बताते हुए मतदान केंद्र पर ड्यूटी न लगाने का आग्रह किया है। लिखा कि कमोड वाले टायलेट की व्यवस्था की जाए तभी करूंगा ड्यूटी। कर्मचारी ने यह भी लिखा है कि यदि उन्हें मतदान दल में रखा जाता है तो मतदान केंद्र पर कमोड वाले टयलेट की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा एक कर्मचारी ने आवेदन दिया है कि उनके हाथ में दर्द रहता है और वे मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालित नहीं कर सकते, इस वजह से उनकी मतदान केंद्र पर ड्यूटी न लगाई जाए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें