शिवपुरी जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त
शिवपुरी, 30 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। प्रेक्षकों के साथ अधिकारियों अथवा कर्मचारियों को विभिन्न कार्य संपादन हेतु दायित्व सौंपे गए हैं।
सामान्य प्रेक्षकों में भारत निर्वाचन आयोग ने 23- करैरा, 24 पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस डॉ.एस.नटराजन (मो.9329705399, 6260346769) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में अनंत शर्मा, ई.ई., रहेंगे। 25 शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस रिपुदमन सिंह डिल्लन (मो.6260359889) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में एल.पी.सिंह, ई.ई. पीएचई रहेंगे। 26 पिछोर, 27 कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस पी.शिवाशंकर (मो.9329749337) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में संजय सिंह ठाकुर, जिला प्रबंधक तथा विनोद कुमार शर्मा, ई.ई.रहेंगे।
व्यय प्रेक्षकों में 23 करैरा एवं 24 पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए काव्यदीप जोशी (मो.9340850354) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में महाप्रबंधक आर.पी.एस.चौहान रहेंगे। 25 शिवपुरी, 26 पिछोर एवं 27 कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रमोद कुमार वर्मा (मो.8319990814) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में खनिज अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा रहेंगे। इसी प्रकार समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए दिनेश राणा (मो.9329791135) को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, इनके लाइजनिंग अधिकारी के रूप में उप निरीक्षक दीपक पालिया रहेंगे।
प्रेक्षक डॉ.एस.नटराजन ने करैरा और पोहरी के मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र 23 करेरा और 24 पोहरी के लिए डॉ.एस.नटराजन को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक डॉ.एस नटराजन ने शिवपुरी पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र करेरा और पोहरी का भ्रमण किया। दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया देखी। उन्होंने मतदान केंद्रों की मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
प्रेक्षक डॉ.एस.नटराजन ने करेरा के मतदान केंद्र क्रमांक 231, 232, 233, आइटीबीपी हाई स्कूल संस्कृत विद्यालय करेरा का निरीक्षण किया। पेयजल विद्युत व्यवस्था सहित मतदान केदो में अन्य व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय कृष्णगंज के मतदान केंद्र 132 व 134 एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी के मतदान केंद्र 136 व 130 का निरीक्षण किया।
पिछोर में सामान्य प्रेक्षक से मिलने का समय प्रातः 10 से 11 बजे तक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर और विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पी.शिवाशंकर को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मो.नंबर 9329749337 है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 23 करेरा 24 पोहरी के लिए डॉ एस नटराजन को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।इनका मोबाइल नंबर 6260346769, 9329705399 रहेगा।
सामान्य प्रेक्षक सर्किट हाउस में ठहरे हैं। कोई भी राजनीतिक दल का प्रतिनिधि, नागरिक सामान्य प्रेक्षक से प्रातः 10 से 11 बजे तक मिल सकतेे हैं। कोई भी व्यक्ति इन नम्बर पर निर्वाचन से संबंधित शिकायत या सुझाव दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें