Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, फिल्में समाज का आइना होती हैं

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
*'ग्वालियर सिने क्लब' का शुभारंभ: सिने प्रेमियों का नया मंच
*फरवरी में होगा फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन
ग्वालियर। आज दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को 'राष्ट्रीय सिनेमा दिवस'  पर शहर के प्रमुख सिनेमा हॉल आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स पर एक शानदार मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे शहर के बच्चे, वरिष्ठ और युवाओं सहित बड़ी संख्या में सिनेमा प्रेमियों ने हिस्सा लिया। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर आइनॉक्स के सहयोग से ग्वालियर शहर की नवीन संस्था *'ग्वालियर सिने क्लब'* ने आइकॉम के साथ इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन कियाऔर लगभग ३०० से अधिक सिने प्रेमियों के साथ *राष्ट्रीय सिनेमा दिवस* को उत्साहपूर्वक मनाया। इस कार्यक्रम में ट्रिपल ऐ मीडिया, जीपीसी  इंटरनेशनल एवं 'मेरा ग्वालियर डॉट कॉम' विशेष सहयोगी रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित *डॉ केशव पाण्डेय* ने अपने उद्भोदन में सिनेमा की महत्ता एवं उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ पाण्डेय ने कहा कि फिल्में हमारे समाज का आइना होती हैं। फ़िल्म विधा एक ऐसा सशक्त व उपयुक्त माध्यम हैं जो हमारी सोच, व्यवहार और कार्यशैली में व्यापक स्तर पर परिवर्तन लाती है।आजादी के बाद देश का जब पुनर्जागरण हुआ तो समाज को सभ्य व सुसंस्कृत बनाने के लिए बुद्धिजीवियों ने तमाम तरह के सामाजिक सुधार आंदोलन चलाए। डॉ पाण्डेय ने कहा कि फ़िल्म विधा ने इस दिशा में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिए। उन्होंने कहा कि फिल्मों के माध्यम से लोगों को अपना जीवनस्तर सुधारने की प्रेरणा मिली। फिल्मों ने समाज की दबी-कुचली आवाज को एक नई आवाज देने के साथ दिशा भी दी। फिल्में हमें समाज की वास्तविकता को देखने का मौका देती हैं, और हमें यहाँ तक दिखाती हैं कि हमारी कहानियों के माध्यम से कैसे हम अपने आप को प्रकट करते हैं। फिल्मों का आइना होने का मतलब है कि हमें उन्हें सिर्फ मनोरंजन के रूप में नहीं देखना चाहिए। बल्कि हमें उन्हें हमारे समाज की सच्चाई को समझने के रूप में देखना चाहिए, और हमें उनके माध्यम से हमारे समाज को सुधारने का मौका मिलता है। फिल्में हमारे समाज की छवि को प्रभावित करती हैं, और हमें यहाँ तक दिखाती हैं कि हम कैसे अपने आप को समाज के लिए बेहतर बना सकते हैं।*ग्वालियर सिने क्लब* के संस्थापक अध्यछ *हरीश पाल* ने कहा कि फिल्मों का समाज पर प्रभाव बहुत गहरा होता है। वे हमारी सोच पर प्रभाव डालती हैं, हमारे धार्मिक और सामाजिक मूल्यों को प्रकट करती हैं, और हमें समाज की समस्याओं को देखने का नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं। फिल्मों के माध्यम से हम अपने जीवन के अलग-अलग पहलुओं को समझते हैं, और यह हमारी सोच को बदलता है।संस्था के सचिव *आदेश सक्सेना* ने कहा कि सिनेमा का यह मंच सिनेमा की जगह ग्वालियर में और भी मज़ेदार और साझा बनाने का उद्देश्य रखता है। उन्होंने इसका उद्देश्य स्पष्ट किया कि *ग्वालियर सिने क्लब* उन सभी लोगों के लिए है जो सिनेमा के प्रति गहरी रुचि रखते हैं और सिनेमा के विभिन्न पहलुओं को जानने और समझने की इच्छा रखते हैं। 
*ग्वालियर सिने क्लब* आने वाले समय मैं विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा और ग्वालियर की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मंच प्रदान करता रहेगा। उन्होंने कहा कि *फरवरी माह में हम राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल* आयोजित करने जा रहे हैं जिसमे सिनेमा जगत की महत्वपूर्ण हस्तियां भाग लेगी, ख्याति प्राप्त फिल्मों का प्रदर्शन होगा, फिल्म तकनीक पर वर्कशॉप आयोजित होंगी और ग्वालियर के सिनेप्रेमियों को सिनेमा जगत के साथ और करीब से रूबरू होने का मौका मिलेगा।  
इस अवसर पर उपस्तिथ सभी अतिथियों के लिए अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत, सच्ची घटना पर आधारित सुपर हिट मूवी *"मिशन रानीगंज"* की फ्री स्क्रीनिंग रखी गयी जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
फरवरी में होगा 'फ़िल्म फेस्टिवल' का भव्य आयोजन
संस्था के सचिव आदेश सक्सेना ने आगामी फरवरी माह में होने वाले 'फ़िल्म फेस्टिवल' के बारे में विस्तार से बताया। श्री सक्सेना ने बताया कि 'ग्वालियर सिने क्लब' का मुख्य उद्देश्य अपने दर्शकों व सिने प्रेमियों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी एवं संशाधन जुटाना है। इसी प्रयास में हम राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहे हैं। जिसमें फ़िल्म विधा के नामचीन कलाकार, संगीतकार एवं महत्वपूर्ण हस्तियां शिरकत करेंगी। इसके अलावा ख्याति प्राप्त फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा कार्यक्रम में फिल्म तकनीक पर एक विशेष तकनीकी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इससे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि ग्वालियर के दर्शकों व सिने प्रेमियों को को एक ही मंच पर वे सारी चीज़ें मिल जाएंगी, जिसकी उन्हें दरकार है।  खासकर उन प्रतिभाओं के लिए यह मंच बेहतर विकल्प साबित होने जा रहा है, जो फिल्मों में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं। श्री सक्सेना ने बताया कि ऐसे युवाओं व कलाप्रेमियों के लिए  *'ग्वालियर सिने क्लब'* एक उपयुक्त मंच प्रदान करेगा।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129