
लायंस क्लब शिवपुरी सेंटल के लायंस सेवा सप्ताह पंचानन का आगाज विश्व शांति एवं नशा मुक्ति रेली के साथ हुआ
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंटल ने आज दो अक्टूबर को लायंस सेवा सप्ताह पंचानन का आगाज विश्व शांति एवं नशा मुक्ति रेली के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम रैली की शुरुआत तात्याटोपे समाधी स्थल से समाधी पर श्रदा सुमन अर्पित करके की गई। जिसके बाद रॉय अस्पताल चौराहा होते हुए गाँधी पार्क स्थित गाँधी समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित करके रैली का समापन किया गया जिसमे शिवपुरी पब्लिक स्कूल के बच्चे और लायंस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। आज के गांधी जयंती पर शिवपुरी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं उपस्थित लायन सदस्य पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर जी, विधायक कोलारस लायन वीरेंद्र रघुवंशी जी अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल, सचिव संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य लायन रामविलास गुप्ता जी, डॉ शैलेंद्र गुप्ता जी , ललित दीक्षित जी , एस.एन. उपाध्याय जी, सतपाल जैन, पवन सिंघल जी,डा. पीडी गुप्ता जी , तिशीर ठाकुर जी,रवि शंकर गुप्ता जी, श्याम गुप्ता जी, मनोज जी गर्ग, जयदीप उपाध्याय जी महिला सदस्यों में लायन श्रीमती विभा रघुवंशी जी,श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती रीता गुप्ता, श्रीमती आरती गुप्ता शामिल थीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें