
धमाका ग्रेट: जिले भर में हर्ष, उल्लास के साथ मना विजयादशमी त्यौहार, जिले के कप्तान कलेक्टर रवींद्र के साथ एसपी रघुवंश ने की हथियारों की पूजा
शिवपुरी। जिले भर में हर्ष, उल्लास के साथ विजयादशमी त्यौहार मनाया गया। आचार संहिता से पहले आर्म्स जमा हो जाने से कई लोग परंपरानुसार हथियारों का पूजन करने से वंचित रहे, तो दूसरी तरफ जिले के कप्तान कलेक्टर रवींद्र के साथ एसपी रघुवंश ने पुलिस लाइन में विधि विधान से हथियारों यानि शस्त्र पूजन किया। एक तरफ जहां शस्त्र पूजन किया गया तो वहीं वाहनों की भी पूजा की गई। सर पर पगड़ी बांधे जिले के दोनों प्रमुख अधिकारी जच रहे थे। इस अवसर पर पूजन कर हवन भी किया गया। साथ ही होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की भगवान से प्रार्थना भी की। इधर देर शाम श्री सिद्धेश्वर और काली माता पर रावण के पुतले का दहन भी किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें