SHIVPURI शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा से आम आदमी के घोषित प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से पहले ही झाड़ू रख दी है यानि वे मैदान से हट गए हैं। उन्होंने अपने सजातीय बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन में समाज के कहने पर हथियार डाल दिए। जानकारी के अनुसार आज सुबह शहर की अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज की बैठक रखी गई थी| इस बैठक में भाजपा के प्रत्याशी देवेन्द्र जैन और आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी अनूप गोयल सहित अग्रवाल समाज के लोग पहुंचे थे। बैठक में अग्रवाल समाज के लोगों ने अनूप गोयल से चुनाव लड़ने से मना किया और समाज के हित में देवेन्द्र जैन के पक्ष में प्रचार करने को कहा। भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन ने भी अनूप गोयल से चुनाव ना लड़ने का आग्रह किया जिसे आप पार्टी के प्रत्याशी ने मान लिया हैं। इस तरह आप पार्टी का ये वाला डिब्बा खाली फुस्स निकल गया हैं।
भाई के लिए कुछ भी करेगा
कोलारस से कांग्रेस टिकिट के प्रबल दावेदार जितेंद्र जैन गोटू एक तरह से फिर बीजेपी में आते दिखाई दे रहे हैं। शिवपुरी में अपने बड़े भाई की चुनाव कमान उन्होंने पूरी तरह संभाल ली हैं। उनके बेटे ने तो गले में सिर्फ कांग्रेस की जगह बीजेपी की पट्टी बदली हैं और प्रचार जन संपर्क ठीक कोलारस की तरह कर रहे हैं। आज सुबह धर्मशाला पर गोटू जैन के मोजूद रहने की बात कही जा रही हैं वहीं फोटो भी वायरल हो रहा हैं।
30 तारीख अभी दूर, तू नहीं तो और सही, और नहीं तो और...
बता दें की अभी फार्म भरने की तिथि दूर हैं। इस बीच नया प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा। पार्टी सूत्रों की माने तो अब ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतारा जाने वाला हैं जो कांग्रेस सहित बीजेपी दोनों को कड़ी टक्कर देगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें