शिवपुरी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ ने सेवा सप्ताह बड़े उत्साह और जोश से मनाया। जिसमें 1अक्टूबर को मोदी जी के स्वछता अभियान में अपनी भागीदारीदारी दी। तात्या टोपे पार्क की सफाई की साथ ही 4 तसले और फावडे पार्क प्रबंधन को सौपे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं नगरपालिका अध्यक्ष माननीय गायत्री शर्मा जी!
2 अक्टूबर को विश्व शांति रैली का आयोजन क्लब द्वारा किया गया, जिसमें क्लब सदस्यों के साथ गीता पब्लिक स्कूल की बच्चियों सहित मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री दीदी ने भी पैदल मार्च तात्या टोपे से शुरू कर गाँधी पार्क में शास्त्री जी और गाँधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने विचार प्रगट किए!
4 अक्टूबर लायंस क्लब साऊथ द्वारा महिला अपना घर आश्रम में दोनों समय का भोजन करवा करवाया साथ ही फल, टॉवेल और कुछ ज़रूरी राशन भी मुहिया करवाया!
5 अक्टूबर रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्तदान क्लब द्वारा करवाया क्या, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा जी, रक्तदान शिविर का आयोजन राघवेंद्र नगर स्वराज ट्रेक्टर शो रूम पर किया गया एक सेल्फी पॉइंट भी लगाया था !
6अक्टूबर को क्लब द्वारा यातायात आवेयरनेस के अंतर्गत लाल कॉलेज में फ्री ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस बनवा कर कुल 115 18+ बच्चियों को लाभान्वित किया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एस पी श्री रघुवंश सिंह जी, विशिष्ट अतिथि थे प्राचार्य श्री ऐन के जैन जी एक सेल्फी पॉइंट भी बनवाया था जिसपर यातायात चिन्ह अंकित थे !
8अक्टूबर को सर्किल जेल में मेगा मेडिकल कैंप लगा कर 385भाई बहनों का दंत परीक्षण डॉ दीपमाला चौरसिया, डॉ प्रतीक जैन, डॉ अर्पित सिंघल , डायबिटीज चेक अप डॉ उमा जैन , कैंसर की पहचान कैसे करें इसे प्रोजेक्टर पर डॉ उमा जैन जी द्वारा बताया गया और महिला केदियों की जाँच डॉ उमा जैन जी द्वारा की गई, साथ ही तनाव मुक्त जीवन पर चर्चा और बीमारियों से बचने के तरीको पर डॉ सुशील वर्मा जी ने बताया, क्लब द्वारा कान की मशीन, वहील चेयर, दवाइयां और टूथ पेस्ट ब्रश सभी कैदी भाई बहनों को दी गई, सभी डॉक्टर्स का सहयोग डॉ जलज शर्मा जी ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिला कलेक्टर श्री रविंद्र सिंह जी, विशिष्ट अतिथि थीं नगरपालिका अध्यक्ष माननीय गायत्री दीदी जेल अधीक्षक श्री रमेश चंद्र आर्य भी उपस्थित थे , साथ ही 5अक्टूबर को जिन्होंने रक्तदान किया था उन सभी को कलेक्टर द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों के लिए सहभोज का आयोजन था!
क्लब के सभी कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंन्दना और दीप प्रज्ज्वल कर के किया, तटपश्चात लायंस क्लब अध्यक्ष लायन कोमल सिंह राणा के स्वागत भाषण से शुरू हुआ, उसके बाद सभी मुख्य और विशिष्ट अतिथियों ये अपना उद्बोधन दिया, क्लब के चार्टेड प्रेसिडेंट लायन अलोक बिन्दल राज बिन्दल , जेट सी लायन मुकेश गोयल सचिव सुषमा गोयल , लायन निशा राजेंद्र गुप्ता, लायन संगीता पवन जैन पी एस,लायन मीना जैन,लायन लता मुकेश जैन खरई, लायन कुमुद दीपक अग्रवाल, लायन कुसुम गिर्राज ओझा, लायन ऋतू कृष्ण मोहन गोयल, लायन स्मिता प्रवीण गुप्ता, लायन नीलू प्रवीण जैन, लायन सीमा गंगाधर गोयल, लायन वर्षा गिरीश जैन, लायन रविंद्र शिवहरे, लायन मयंक भार्गव, लायन सिम्मी संजीव जैन, लायन वर्षा सुनील जैन, लायन नीलम सुनील भिसानी, लायन आरती पवन शर्मा, लायन सोनाली सौरभ सांखला, लायन रूचि रितेश सांखला, लायन रविंद्र गोयल, लायन ऊषा सतीश मंगल, लायन कविता महेश गुप्ता, लायन पवन जैन नरवर, लायन शोभा पारस जैन, लायन सुरेखा जयदीप माहेश्वरी, लायन निर्जय जैन, लायन लीना हेमंत नागपाल, लायन पूजा संदीप वर्मा, लायन आरती शुक्ला, लायन अलका जैन, लायन प्रीति दीपेश अग्रवाल, लायन बबिता विवेक अग्रवाल, लायन मीरा रवि पोद्दार, लायन नीतू पवन गुप्ता, लायन रेणु गोयल, लायन मंजू सतीश अग्रवाल, लायन रूचि जैन, लायन कोषाध्यक्ष मोनिका जे पी जैन, लायन जीतेन्द्र सिंह राणा, लायन अलोक गुप्ता, डॉ अनीता वर्मा आदि लायन साथियों ने मिलकर सेवा सप्ताह में अपना योगदान दे कर सफल बनाया!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें