शिवपुरी। लायंस सेवा सप्ताह पंचानन के अंतर्गत लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने पॉलिथीन मुक्त शिवपुरी के लिए अद्वितीय कैंपेन की शुरुआत मदर टेरेसा स्कूल से की, इसमे बच्चों व क्लब मेंबर्स ने खाली बॉटल्स में पॉलिथीन व प्लास्टिक कचरा भरने की शुरुआत की, इस कैंपेन मे शिवपुरी के सभी स्कूल्स शामिल किए जाने का लक्ष्य है, जहां तक स्वच्छता अभियान की बात है, इसको अब लगातार चलाया जाएगा, क्लब अपने स्तर से स्कूली बच्चों को जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, इस अवसर पर बच्चों को खाली बॉटल्स दी गई जिनमें बच्चे घर की वेस्ट प्लास्टिक fill करेंगे, फिल की गयी प्लास्टिक बॉटल्स स्कूल मे जमा होंगी,प्लास्टिक से भरी हुई bottles का एक डेमो भी दिया गया, जिन्हे नगरपालिका को बड़ी मात्रा मे सौंपा जायेगा, जिससे यह प्लास्टिक नाली या नाले में न जाए, इस अवसर लायंस क्लब क्लासिक के अध्यक्ष लायन गोपिन्द्र जैन, सचिव लायन शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संजीव ढींगरा, लायन घनश्याम सर्राफ, लायन रामशरण अग्रवाल, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर लायन गजेंद्र शिवहरे, लायन अमन चौधरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी शिवहरे उपस्थित थे, इस अवसर पर स्वच्छता पर एक ड्राइंग कंपटीशन भी आयोजित किया गया, जिसमें क्लब की ओर से बच्चों को पुरस्कार दिया गए, स्वच्छता पर बच्चों से स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलवाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें