शिवपुरी। शिवपुरी जिले के गरीब निवेशकों के साथ कई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया के संचालक व अधिकारियों के विरुद्ध शिवपुरी के पुलिस थानों में अपराध (F IR) दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से उन्हें फरार घोषित किए जाने हेतु कार्यवाही की मांग की है।
शिवपुरी के एडवोकेट श्री रमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन कर बताया है कि ,शिवपुरी जिले के गरीब निवेशकों के साथ कई करोड रुपए की जमा राशि का भुगतान नहीं कर चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया ने धोखाधड़ी की है / कंपनी के संचालकों व अधिकारियों के विरुद्ध पुलिस थानों में निवेशकों की शिकायत पर अपराध कायम है। पुलिस प्रयास करने के बाद भी उनको नहीं पकड़ पाई है।
निवेशकों की शिकायत पर F I R दर्ज होने के बाद काफी समय हो गया है। उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से,निवेशक दुःखी है।
सभी आरोपी चालाक है पुलिस की गिरप्तारी से बचने के लिए अपने को छिपा रहे है। फरार घोषित कराए बिना उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है।
पुलिस अधिकारी का अपराध में नामजद आरोपी गण के विरुद्ध न्यायालय में धारा 82 83 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आवेदन पेश कर, उनकी संपत्ति की कुर्की और नीलामी की कार्यवाही करना न्यायोचित होगा। पुलिस जांच अधिकारी को निर्देश व आदेश दिया जावे। इसी तरह का आवेदन कलेक्टर शिवपुरी को भी दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें