ग्वालियर। ग्वालियर आर्म रेसिलंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में कैप्टन हरविलास मेमोरियल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 150 से अधिक आर्म रेसलरों (पंजा पहलवानों) ने चैंपियनशिप का खिताब पाने के लिए अपना दम दिखाया। दिव्यांग अखिलेश सिंह ने चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।
चैंपियनशिप प्रतियोगिता दिव्यांग महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए थी, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के पंजा पहलवानों ने भाग लेकर खिताबी मुकाबले में जमकर जोर आजमाइश की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत डीआईजी हरि सिंह यादव थे। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने की। संस्था के नवनिर्वाचित सचिव डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया ने चैंपियनशिन के बारे में जानकारी देकर प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विश्व चैंपियन मनीष कुमार ने किया।
इन्होंने जीते खिताब
चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब दिव्यांग पुरुष वर्ग में अखिलेश सिंह एवं महिला वर्ग में श्वेता राजावत ने हासिल किया। जूनियर वर्ग में आयुष कौशल चैंपियन बने। चैंपियनों को एसोसिएशन की ओर से बेहतर हैल्थ बनाने के लिए प्रोटीन सप्लीमेंट भी प्रदान किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें