Responsive Ad Slot

Latest

latest

एलडीटी से यूडीटी काउंसलिंग, वत्सराज राठौड ने संस्कृत में फिजीकल तो हिंदी में बसंत श्रीवास्तव ने चुना तानपुर स्कूल

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
हिन्दी, संस्कृत, सहित विभिन्न विषयों की उच्च पद के प्रभार की हुई काउंसलिंग
शिवपुरी। शिक्षा विभाग में पदोन्नति के विकल्प के तौर पर लगातार संवर्गवार उच्च पद के प्रभार की प्रक्रिया वरिष्ठता के आधार पर चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ के निर्देशन में एलडीटी से यूडीटी के पद पर उच्च प्रभार के लिए विषयवार काउंसलिंग आयोजित हुई। सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान हिन्दी में पात्र 15 में से 5, गणित में 12 में से 9, संस्कृत में 17 में से 9 ने शाला विकल्प का चयन किया, वहीं अंग्रेजी में कोई भी पात्रता में नहीं आया। इसके अलावा सामाजिक विज्ञान में पात्र 67 अभ्यार्थियों में से 22 ने विकल्प चुना जबकि शेष ने असहमति दी या अनुपस्थित रहे। मंगलवार को काउंसलिंग टीम में शामिल प्राचार्य एनके जैन, विनोद जैन, वरिष्ठ व्याख्याता एमयू शरीफ, उमा शिक्षक भूपेन्द्र शर्मा, माजिद अली सहित स्थापना शाखा के संतोष कोष्टा व पद्यांश भार्गव ने प्रक्रिया को संपन्न कराया।
किस विषय में किसने चुना कौनसा स्कूल
मंगलवार को हिन्दी विषय में लखन शर्मा ने उमावि करही, भवानीशंकर चौरसिया ने मावि निजामपुर, बसंत श्रीवास्तव ने उमावि तानपुर, रघुवीर पाराशर ने मावि सतनवाड़ा, अनिल भट्ट ने मॉडल स्कूल पिछोर चुना जबकि संस्कृत में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने मावि सिरसौद, प्रेमलता लोधी ने मावि दुलही, ज्योति श्रीवास्तव ने पीएसक्यू लाइन क्रमांक 2 पुरानी शिवपुरी, गिरजा श्रीवास्तव ने मावि नीलगर पुरानी शिवपुरी, वत्सराज सिंह राठौड़ ने हाईस्कूल फिजीकल कॉलोनी वार्ड 31, रामप्रकाश गुप्ता ने मावि बाचरौन, आशा पुरोहित में ने मावि खोड़, पवन कुमार श्रीवास्तव ने हाईस्कूल ऐंचवाड़ा चुना जबकि गणित विषय में बृजमोहन धाकड़ ने मावि पिपरघार, रामकुमार राठौर ने हाईस्कूल बेंहटा, राजेश गुप्ता ने मावि बीलारा, अरविंद जैन ने मॉडल स्कूल कोलारस, कमलेश कुमार गुप्ता ने मावि बूढाडोंगर, विजय सिंह वर्मा ने मावि आकुर्सी, संजय गौतम ने मावि निजामपुर, अरविंद श्रीवास्तव ने मावि सिंहनिवास जबकि श्यामसुंदर शर्मा ने मावि गढीबरौद स्कूल का चयन किया। वहीं सामाजिक विज्ञान में देवेन्द्र कुमार बिरथरे ने मावि टोंगरा, गोविंद सिंह धाकड़ ने खजूरी, मुकेश भार्गव ने कबीरखेड़ी, दिनेश कुमार भार्गव ने नौहरीकलां, करनसिंह वर्मा ने इन्दरगढ़, सुरेश कुमार शर्मा ने सिंघारई, बनवारीलाल श्रीवास्तव ने ढेंकुआ, दामोदर सुमन ने मॉडल बैराड़, रामलाल सेन ने बिजरौनी, यादवेन्द्र यादव ने मड़वासा, हरिबल्लभ गुप्ता ने चकमोहम्मदपुर, सैतान सिंह यादव ने धामनटूक, वीरेन्द्र राजपूत ने चमरौआ, शिवनारायण मित्रा ने पिपरघार, अनिल दीक्षित ने हाईस्कूल पिपरघार, महेन्द्र चतुर्वेदी ने देवरीखुर्द, आनंद जैन ने मुगावली, दयाचंद्र गुप्ता ने खैरई, मनोज त्रिपाठी ने सीएम राइज करैरा, महेश लाक्षाकार ने करौंठा, हमाम सिंह रावत ने लालसिंह की मडैया, राकेश शर्मा ने हाईस्कूल जुझाई, इकबाल अहमद खान मॉडल पिछोर, पवन भट्ट ने नांद, हरिकृष्ण् गुप्ता ने भरतपुर जबकि दिनेश नीखरा ने खोड़ स्कूल का चयन किया।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129