शिवपुरी। वर्तमान राजनीति में क्या कुछ घट जाए कहना मुश्किल हैं। जो लोग लाव लश्कर लेकर बीजेपी से हाथ थामने निकले उनकी आस अधूरी रह गई। बल्कि पार्टी छोड़ने और शक्ति प्रदर्शन कर टिकिट की जुगाड में जुटे नेताओं को टिकिट तक नहीं मिला। इन बड़े नेताओं में पत्ते वाले देवेंद्र जैन के छोटे भाई जितेंद्र जैन गोटू भी हैं जो टिकिट की पुरजोर आस लगाए थे लेकिन निराशा हाथ लगी। कमल छोड़कर हाथ पकड़ने की रणनीति फिलहाल काम नहीं आई। अब वे होल्ड पर हैं जब तक बीजेपी की लिस्ट नहीं आती। अरे....आप लोग इस फोटो से कुछ अंदाज नहीं लगाएगा बल्कि ये फोटो जैन समाज के कार्यक्रम का हैं जिसमें गोटू ने मुख्य भूमिका अदा कर बोली हासिल की थी। आपने क्या समझा कमल फिर हाथ और अब हाथी ? नहीं बाबा अभी ऐसा कुछ नहीं, wait and watch

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें