Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: अपनी मां #राजमाता कै श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की #प्रतिमा के #अनावरण पर भावुक ह्रदय से खेल मंत्री श्रीमंत #यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा #"मेरा #चुनाव_न_लड़ने_का_निर्णय #अब_अटल हो गया है, नए लोगों को आगे आना चाहिए, उन्हें समय मिलना चाहिए, अब मैं अम्मा की तरह मार्ग दिखाने का काम करूंगी, आप इसे मेरा शिवपुरी को गुड बाय समझ लीजिए

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा के होने वाले चुनाव से फिर एक बार गुरुवार की रात साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने भावुक अंदाज में ये बात कही। दरअसल श्रीमंत शहर में कई विकास कार्यों की सौगात देने आई हुई थीं। इस दौरान नवग्रह मंदिर, अक्षर धाम की तर्ज पर निर्मित सत्यनारायण मंदिर का उन्होंने नगर में आते ही लोकार्पण किया। फिर मेडिकल कॉलेज के सामने अपनी मां राजमाता कै श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण, पाम आयलैंड और थीम रोड लाइट ब्यूटिफिकेशन का लोकार्पण किया। यहां वक्ताओं के बाद जब उन्होंने माइक थामा तो कहा कि "संकल्प तो पहले ही ले लिया था कि चुनाव नहीं लड़ने वाली हूं। लेकिन अभी जिस तरह से नवग्रह मंदिर और यहां मेरी मां के सामने मंत्रोच्चार हुआ तो मेरा मन इतना भावुक हो गया कि मेरे अंदर जो भावना है कि चुनाव नहीं लडूंगी वह और अटल हो गई है। मैं अब इस चुनाव को लड़ने वाली नहीं हूं। अम्मा के पदचिन्हों पर चलने की जो कोशिश थी वो 25-30 साल पूरी हो गई। अब मैं किसी भी स्थिति में चुनाव नहीं लडेंगी। उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव न लड़ने का निर्णय अब अटल हो गया है। नए लोगों को आगे आना चाहिए, उन्हें समय मिलना चाहिए। अब मैं अम्मा की तरह मार्ग दिखाने का काम करूंगी। आप इसे मेरा शिवपुरी को गुड बाय समझ लीजिए।"
       (सुनिए क्या कहा खेल मंत्री सिंधिया ने)
गुजरात के केबड़िया की तर्ज पर तैयार पाम आयलैंड सौंपा शिवपुरी को
खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने सर्वप्रथम नवग्रह मंदिर और सत्यनारायण मंदिर का लोकार्पण किया। इसके बाद मेडिकल कालेज के सामने स्थापित की गई राजमाता कै श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का अनावरण दक्षिण से आए उड़िपी पंड़ितों के मंत्रोच्चरण के बीच हुआ। 
धीरे धीरे उठा प्रतिमा से पर्दा
राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा पर्दे से ढककर रखी गई थी। जब मंत्रोचारण हुआ तब धीरे धीरे पर्दा ऊपर उठा। हाइड्रा मशीन ने पर्दा हटाया और अम्मा महाराज अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा। उनकी बोलती हुई प्रतिमा के अनावरण के बाद पाम आयलैंड की लाइट जल उठी। सैकड़ों लोग उसके इंतजार में थे सो सेल्फी लेने का सिलसिला शुरू हो गया। थीम रोड अम्मा महाराज को समर्पित
थीम रोड लाइट ब्यूटीफिकेशन के साथ आज दिवाली की याद दिलाती नजर आई। जगमग लाइट देखने सैकड़ों लोग सड़कों पर निकले। बता दें की अब शहर की 13 किमी लंबी थीम रोड को राजमाता विजया राजे सिंधिया के नाम से जाना जाएगा। 
सेल्फी पॉइंट्स पर ये थे आकर्षण
शिवपुरी के पाम पार्क के चारों Selfi पॉइंट पर कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे। एक सेल्फी पॉइंट पर शहनाई वादक अपनी कला का जादू बिखेरते दिखाई दिए। दूसरी तरफ दक्षिण के कलाकार अपनी प्रस्तुति

दे रहे थे लोग उनके साथ फोटो लेते नजर आए खुद खेल मंत्री ने उनके साथ सेल्फी ली। तीसरे और चौथे सेल्फी पॉइंट पर स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। 
(द्रोन कैमरे में कैद राजमाता विजया राजे सिंधिया मार्ग)
भजनों ने बांधा समां, भाव में झूमती नजर आई श्रीमंत
भजन संध्या में लोकप्रिय भजन गायक राजेंद्र पारिख की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई। राजमाता साहब को आदरांजलि प्रदान करने के लिए उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। खुद खेल मंत्री सिंधिया भजनों के भाव में बह निकली और भजनों पर झूमती नजर आई। उनकी खुशी इस मौके पर देखते ही बनी। हालाकि बाद में वे बेहद भावुक हो गई और कहा चुनाव नहीं लड़ेंगी। वास्तव में ये पल भावुक होने वाला हैं भी क्योंकि श्रीमंत की शिवपुरी कार्य स्थली रही। अम्मा महाराज के साथ राजनीति का ककहरा उन्होंने ग्वालियर और शिवपुरी में साथ सीखा। फिर शिवपुरी से उन्होंने टिककर बेटिंग की। यही कारण हैं की उनके चुनाव लड़ने से इंकार के बाद से शिवपुरी में बीजेपी आसमान से जमीन पर आ खड़ी हुई हैं। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129