
धमाका अलर्ट: तीन महीने पहले बनाया कॉलेज छात्रा का वीडियो फिर धमकाकर भगा ले गया अंजली को, ऑटो चालक पिता बोले, कर दी थी सगाई, टूट गई, पुलिस नहीं कर रही मेरी बेटी की तलाश
शिवपुरी। छोटी उम्र में प्यार का भूत किस तरह जीवन को बरबाद कर सकता हैं ये नजीर शिवपुरी में आए दिन देखने को मिलती हैं फिर भी युवतियां सावधानी नहीं बरत रहीं और माता पिता को धोखे में रखकर कॉलेज, कोचिंग के बहाने बाइक के पीछे चेहरा ढककर आती जाती दिखाई दे जाती हैं। इसी लापरवाही में युवक वीडियो बनाते हैं और फिर शुरू होता हैं ब्लैकमेल करने का सिलसिला। इसी तरह का एक मामला महाराणा प्रताप कॉलोनी में सामने आया हैं जहां एक कॉलेज की छात्रा को एक युवक भगाकर ले गया। बीस साल की अंजली सैन के ऑटो चालक पिता शिवचरण सैन ने मीडिया को रोते रोते बताया की उसकी बेटी मासूम हैं। जिसे एक रामेश्वर झा नामक युवक ने अपने जाल में फसा लिया। एक महीने पहले उसका धोखे से वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करते हुए बीते रोज उसे कॉलेज से भगाकर ले गया। पिता ने रूंधे हुए गले से कहा की वह ऑटो चलाकर परिवार का पेट भरता हैं। उसकी बेटी को वह ऑटो से कॉलेज छोड़कर आता था। बुधवार को वह जब बेटी को कॉलेज से लेने गया तब देखा बेटी नदारद थी। पता लगा की एक युवक उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने साथ लिवा ले गया। पिता के अनुसार उसने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई तो उसने युवक के भगाकर ले जाने की बात रिपोर्ट में नही लिखी और न ही पुलिस मेरी बेटी की तलाश कर रही। उसने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज की हैं। पिता ने उक्त युवक पर अपनी बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें