
#धमाका_डिफरेंट: "#मध्यप्रदेश_में_चुनाव", "#मामा_सरकार" #जा_बैठे "#ऋषिकेश_में_गंगा #किनारे"
ऋषिकेश। कल कल की आवाज के साथ बहता पानी, शांत भाव से किनारे की चट्टान पर हाथ में पुस्तक लिए बैठा ये व्यक्ति कोई साधारण इंसान नहीं हैं बल्कि चार बार से लगातार MP की बागडोर संभालने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान "मामा सरकार" हैं जो "मध्यप्रदेश में चुनाव" होते हुए भी "ऋषिकेश में गंगा किनारे" जा बैठे हैं। बुजुर्गों ने कहा हैं जब जीवन में ज्यादा जनझावात हों तो किसी नदी किनारे जाकर शांत चित्त बैठना चाहिए इससे मन को शांति मिलती हैं। नई प्रेरणा आती हैं, नवीन विचारों का सर्जन होता हैं। गंगा किनारे बैठे सीएम शिवराज ने ट्वीट किया "माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी।"

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें