
धमाका अलर्ट: बोगी डिस्प्ले सिस्टम नहीं कर रहा काम, चेंबर के सचिव अग्रवाल ने लिखा डीसीएम को पत्र
SHIVPURI शिवपुरी। रेलवे स्टेशन शिवपुरी पर बोगी डिस्प्ले सिस्टम काम नहीं कर रहा। ट्रेन आने से पहले बोगी नंबर इस सिस्टम पर दिखाई देने लगता हैं जिससे यात्रियों को बोगी रुकने की ठीक स्थिति ज्ञात हो जाती हैं जिससे स्टेशन पर भागदौड़ नहीं करना पड़ती। दर असल यही सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा। जब यात्री स्टेशन पर आते हैं तो उनको परेशान होना पड़ता हैं। यही वजह रही की यात्रियों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल को इस विषय में जानकारी दी तो उन्होंने रेलवे डीसीएम को पत्र लिखा हैं की बोगी सिस्टम अनियमित हैं वह ठीक से काम नहीं करता यात्री परेशान हैं उसे ठीक करवाया जाए। बता दें की श्री अग्रवाल रेलवे की सुविधाओं को लेकर सदेव सजग रहते हैं। वे केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया के संपर्क में रहकर रेल सुविधाओं के विस्तार में सलग्न रहते हैं। अग्रवाल ने धमाका के माध्यम से कहा कि "मेरा यात्रियों से आग्रह है स्टेशन पर सुविधाओं में किसी असुविधा को लेकर मेरे मोबाइल नंबर 98262 67 066 जानकारी दे सकते हैं"।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें