खनियांधाना। नगर के वरिष्ठ साहित्यकार तथा हाई स्कूल नदनवारा के प्रभारी प्राचार्य बैजनाथ प्रसाद वमन्या की नवीन कृति गुल की महक पुस्तक का प्रकाशन हुआ है जिसका विमोचन गत दिवस सम्पन्न हुआ । इलाहाबाद से प्रकाशित इस नवीन पुस्तक में लेखक ने मां की ममता , भाई-भाई का सौहार्द , समाज , आदर्श , चुनावी माहौल सहित राजनीति पर भी अपना सुंदर लेखन किया है । हिंदी तथा इतिहास विषय से एम ए तक शिक्षा प्राप्त लेखक बैजनाथ प्रसाद वमन्या की यह दूसरी पुस्तक है । इसके पहले उन्होंने भक्ति रस विषय पर "मुक्ति की चाह" पुस्तक का लेखन भी किया है , उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें भजन संगीत का शौक था तथा 1988 में जब वह खनियाधाना आए तब से उनकी लेखन की भी इच्छा प्रबल हुई तथा विद्यालय के बच्चों को जो शिक्षाएं देते हैं उन्हें शिक्षाओं के आधार पर यह नवीन पुस्तक गुल की महक का लेखन संभव हुआ जिसका गत दिवस विमोचन किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें