पोहरी। पूरे जीवन बच्चों को एक शिक्षक ईमानदारी से जीवन जीने, ईमानदार रहने की शिक्षा प्रदान करता हैं लेकिन जब उसी शिक्षक की सेवा निवृत्ति पर उसी का संकुल अर्जित अवकाश के नगदीकरण भुगतान को अटकाकर रूपयो की मांग करता हैं तो सोचिए उस शिक्षक पर क्या गुजरती होगी। इतने पर भी उक्त शिक्षक ने गरिमा बनाए रखी और यह बात सार्वजनिक नहीं की लेकिन उनके परिवार के सदस्य के एक ट्वीट ने साफ किया की उक्त खून पसीने की कमाई के एवज में शिक्षक से तीस प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही हैं।
दरअसल शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरघार में पदस्थ सहायक शिक्षक मदनलाल वर्मा बीती 31 मई 2023 को सेवा निवृत हुए लेकिन उनको आज दिनाक़ तक अर्जित अवकाश के नगदीकरण की राशि का भुगतान नहीं किया गया। वे परेशान घूम रहे हैं और अब उन्होंने संकुल प्रभारी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल पोहरी को पत्र लिखकर चेताया हैं की अबिल्ंब राशि का भुगतान किया जाए अन्यथा वह ऊपर तक शिकायत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें