स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सदस्याओं ने मंगलम वृद्धाश्रम में पहुंचकर झाड़ू लगाकर परिसर की सफाई की तथा वृद्धाश्रम में सफाई करने के लिए सामग्री फूलझाड़ू ,कचरा उठाने का सूप, वाइपर और डस्टबिन प्रदान किए।
वृद्धदिवस के उपलक्ष्य में समस्त वृद्धजनों को स्वपहार,फल वितरित किए,क्लब के इस कार्य से वृद्धाश्रम के बुजुर्ग अति प्रसन्न हुए,वहां रहने वाली महिलाओं ने सदस्यों के गले में हाथ डाल कर फोटो खिंचाए और वृद्ध पुरुष ने प्रसन्न होकर भजन प्रस्तुत किया।उनकी खुशी देखकर क्लब की अध्यक्ष भारती जैन, सचिव बबीता गुप्ता और डॉ सुनीता गौड़ ने शीघ्र ही दोबारा आने का वादा किया।
वृद्धदिवस के उपलक्ष्य में समस्त वृद्धजनों को स्वपहार,फल वितरित किए,क्लब के इस कार्य से वृद्धाश्रम के बुजुर्ग अति प्रसन्न हुए,वहां रहने वाली महिलाओं ने सदस्यों के गले में हाथ डाल कर फोटो खिंचाए और वृद्ध पुरुष ने प्रसन्न होकर भजन प्रस्तुत किया।उनकी खुशी देखकर क्लब की अध्यक्ष भारती जैन, सचिव बबीता गुप्ता और डॉ सुनीता गौड़ ने शीघ्र ही दोबारा आने का वादा किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें