दो मामलों में विधवा महिला लगा रही चक्कर
दो नामांतरण पीआईसी में पास तो हो गए लेकिन अब प्रमाण पत्र के लिए विधवा महिला आवेदक को चक्कर लगवाए जा रहे हैं। प्रकरण क्रमांक 1834, 1835 के दो नामांतरण दिनांक 20/09/2023 को पास हो चुके हैं लेकिन प्रमाण पत्र आज दिनांक तक नहीं मिले। महिला ने बताया की कई बार नामांतरण शाखा में मिल चुके हैं लेकिन हर बार नया जबाव मिलता हैं। महिला ने कहा कि मैं विधवा महिला नपा जा जाकर परेशान हो चुकी हूं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें