ढोल ताशों की धुन पर पंजाबी समाज के लोगों ने डांडिया खेला।व्यवसाई सुरेश आहूजा ने ढोल की धुन पर जमकर डांसकिया। इसके बाद सिद्धेश्वर पर रावण के पुतले का दहन किया गया। प्रमुख रूप से तुलसीदास विरमानी, मिलाप चंद विरमानी, विजय चावला, सुरेश आहूजा सहित समाजके कई लोग मोजूद रहे। इधर दूसरी तरफ नगर के टेकरी स्थित नरसिंह मंदिर से जुलूस काली माता मंदिर के पास पहुंचा। जहां पारंपरिक रूप से पुतला फूंका गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें