शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शिवपुरी महिला प्रकोष्ठ द्वारा गरबा एवं डांडिया रास उत्सव का आयोजन ऋषि मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया।यहां पर आधा सैकड़ा से अधिक चित्रांश बहनों एवं बेटियों ने बढ़-चढ़कर डांडिया नृत्य में भाग लिया। उत्सव का प्रारंभ जिला अध्यक्ष श्रीमती यामिनी भटनागर ने वहां विराजमान मैया एवं श्री चित्रगुप्त भगवान के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर एवं समस्त कार्यकारिणी ने पुष्प अर्पण कर किया। सफल एवं मनोरंजक उत्सव में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें लकी ड्रा, मेकअप कॉस्टयूम, सुंदर डांडिया सजावट, मनमोहक नृत्य, मुख्य थे। उत्सव में उपस्थित नन्ही नन्ही कन्या न्यासा, पीहू एवं दीपांशी ने मैया यशोदा गीत पर रमणीय नृत्य कर वहां उपस्थित सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। डांडिया नृत्य कर एवं उसका आनंद लेते हुए सभी ने अपने आप को हर्षोल्लासित किया। उत्सव में प्रतियोगिताओं के चलते
लकी ड्रा में नीतू श्रीवास्तव एवं सौम्या भटनागर ने स्थान प्राप्त किया। मेकअप कॉस्ट्यूम में सीनियर वर्ग में श्रीमती अलका श्रीवास्तव एवं जूनियर वर्ग में श्रीमती आयुषी खरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुंदर डांडिया सजावट में सीनियर वर्ग में श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव एवं जूनियर वर्ग में श्रीमती आयुषी खरे प्रथम रही इसी श्रृंखला में मनमोहक नृत्य करने पर सीनियर वर्ग की श्रीमती किमी श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रही एवं जूनियर वर्ग में कुमारी ईशा भटनागर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी का मन मोह लिया। उत्सव में उपस्थित निर्णायक मंडल श्रीमती नेत्रा जोशी एवं श्रीमती उर्वशी चांनना के निर्णय की सबने सराहना की,कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन श्रीमती हेमलता चौधरी ने किया एवं उत्सव को गति देते हुए वहां पर उपस्थित महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने एवं सभी चित्रांश बहनों एवं बेटियों ने निष्पक्ष मतदान करने एवं स्वविवेक से सही व्यक्तित्व को चुनने के लिए एवं अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
उत्सव को सफल एवं मनोरम बनाने में महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती यामिनी भटनागर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीनल अस्थाना ,महामंत्री डॉ. सुनीता गौड़, सचिव श्रीमती नीतू श्रीवास्तव एवं शिल्पा अस्थाना ,सांस्कृतिक सचिव श्रीमती शिवानी भटनागर, प्रचार सचिव श्रीमती पूजा सक्सेना, संरक्षक मंडल श्रीमती नीलम श्रीवास्तव एवं सुशीला निगम एवं मार्गदर्शक मंडल में श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित समस्त चित्रांश महिला शक्ति का आभार व्यक्त किया एवं सभी ने रात्रि भोज का आनंद लिया साथ ही आगे अधिक से अधिक बढ़-चढ़कर इसी तरह के प्रेरणादायक कार्यक्रमों के आयोजन करने की सहमति प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें