शिवपुरी। शिवपुरी में गांधी पार्क मानस भवन के पास विद्या मंदिर के सामने विराजी माता रानी के दरबार में भक्तों का हर दिन सैलाब उमड़ रहा हैं।
माता के चौथे दिन भव्य आयोजन हुआ। चौथे दिन मां को कुष्मांडा के रूप में जाना जाता है संगठन के सभी सदस्यों, वक्त जनों द्वारा भव्य आरती कर धनुची आरती की गई। आरती के बाद शिवपुरी के प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रुप डांस प्रतियोगिता की गई जिसमें गेस्ट के रूप में बाल आयोग अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पांडे जी, लायंस क्लासिक रीजन चेयरमैन गोपेंद्र जैन जी, प्राइवेट स्कूल के संगठन के प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा जी जज के रूप में श्रीमती पूनम रघुवंशी जी, नेत्रा कतोनियां मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत में मां की आरती के बाद बच्चों द्वारा ग्रुप डांस कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सीनियर में प्रथम एमिनेंट पब्लिक स्कूल 21000, द्वितीय गीता पब्लिक स्कूल 11000 , तृतीय राजेंद्र मेमोरियल स्कूल 5100 की नगद राशि जूनियर में गीता पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान 11000 , द्वितीय पुरस्कार मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल 5100 , तृतीय पुरस्कार गीता पब्लिक स्कूल 3100 की नगद राशि वेट की गई एवं सभी ग्रुप के छात्र-छात्राओं को संगठन के द्वारा मोमेंटो दिए गए जिसमें सीनियर में मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के छात्राओं को भागवत गीता पर आधारित नृत्य पर जजेस द्वारा विशेष पुरस्कार दिया गया श्रीमती पूनम रघुवंशी द्वारा 1100 की राशि और शील्ड एव और लायन क्लासिक रीजन चेयरमैन द्वारा 1100 की नगद राशि भेंट की गई सभी स्कूलों ग्रुपों को लायन क्लासिक गोपेंद्र जैन जी द्वारा 1100,1100 की नगद राशि भेंट की गई कार्यक्रम के अंत में पधारे हुए अतिथि एवं जजों को माता रानी का पटका पहनकर एवं मोमेंट प्रदान कर अंबे संगठन के संयोजक डॉ प्रदीप विश्वास अध्यक्ष श्रीभानु दुबे जी, कोषाध्यक्ष श्री हरी श्री हरी शिवहरे जी दयाशंकर गोयल जी, जितेंद्र गुप्ता जी, सुरेंद्र सिंह भदोरिया जी, राजू जी, विवेक शिवहरे जी, प्रवीण पांडे जी रामबाबू शर्मा जी श्री महेश जी श्री तरुण जी, संतोष वर्मा जी, श्री भूपेंद्र शिवहरे जी मातृशक्ति में श्रीमती भावना शिवहरे जी, श्रीमती पूनम चौधरी जी, श्रीमती नीरज गुप्ता जी श्रीमती चंचल शिवहरे जी श्रीमती निर्मित विश्वास जी श्रीमती सपना पांडे जी श्रीमती मीनाक्षी शिवहरे जी साथी श्रीमती प्रियंका शिवहरे जी द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें