इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमें शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि एमपी स्वच्छता में भी नंबर वन है। क्या विकास विरोधियों को यह पता है। हमने यहां 19000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। पीएम ने कहा कि कोई सरकार एक साल में जितने काम नहीं कर सकती है, हमारी सरकार ने एक दिन में उतने काम किए। पीएम ने कहा कि इंदौर में मल्टी लॉजिस्टिक पार्क से नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आईआईटी इंदौर में भी नए काम हुए हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि 'हम एमपी को बीमारू राज्य से देश के टॉप 10 राज्यों में ले आए, लेकिन हमें इसको टॉप 3 तक लेकर जाना है। उन्होंने जनता से पूछा कि इसे टॉप 3 में कौन लेकर जाएगा, तब जनता मोदी-मोदी चिल्लाने लगी। थोड़ी देर बाद उन्होंने जनता से कहा कि आपका जवाब गलत है, एमपी को टॉप 3 में आपका एक वोट लेकर जा सकता है। 'डबल इंजन पर दिया आपका हर वोट एमपी को टॉप थ्री में ले जाएगा। उन्होंने कहा कि एमपी का विकास वे लोग नहीं कर सकते हैं कि जिनके पास कोई सोच और विजन नहीं है। ये लोग सिर्फ देश की प्रगति से नफरत करते हैं। आज पूरी दुनिया भारत का गौरव गान कर रही है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है लेकिन जो राजनीति में उलझे हैं, कुर्सी के सिवा कुछ नजर नहीं आता है, उन्हें दुनिया में भारत का डंका बजना अच्छा नहीं लगता है। भारत दुनिया की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गई है। लेकिन विकास विकास विरोधी लोगों को लगता है कि ऐसा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया के टॉप थ्री इकोनॉमी शामिल होंगे। विकास विरोधी लोगों को देश ने 60 साल दिए थे। नौ साल में अगर इतना काम हो सकता है तो 60 साल में क्यों नहीं हो सकता था। वह गरीब की भावनाओं से खेल रहे हैं। वह पहले जात पात के नाम पर बांटते थे। आज भी वहीं पाप कर रहे हैं। आज वे लोग घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित किया। इसे लगभग 11,895 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। पीएम ने आवास योजना ग्रामीण के तहत 2.2 लाख से अधिक घरों का गृह प्रवेश कराया और लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से पीएमएवाई-शहरी के तहत निर्मित घरों का भी लोकार्पण किया। ग्वालियर और श्योपुर में 1,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट को पीएम ने हरी झंडी दिखाई। इस प्रोजेक्ट से 720 से अधिक गांवों को लाभ पहुंचने वाला है। आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला रखी।बिहार सरकार की जातिगत जनगणना पर यूं बोला हमला
पीएम मोदी ने बिहार सरकार का नाम लिए बिना विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष आज भी जातिपात की राजनीति कर रहा है। बता दें कि बिहार सरकार ने सोमवार को जातिगत आंकड़े जारी किए हैं। देश में विपक्ष लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग कर रहा है।जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। इस बीच पीएम मोदी ने कहा जो लोग भारत विरोधी हैं वो जातिपात के नाम पर देश को बांट रहे हैं। इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, इन्हें भारत का विकास पसंद नहीं आ रहा है। इन विकास विरोधियों की सरकार जहां भी आती है वहां क्राइम और करप्शन सबसे ज्यादा बढ़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूछता है और पूजता है। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट विकास की गति को और अधिक रफ्तार दे सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन में हमने इतनी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है जो पहले की सरकार एक साल में नहीं कर पाती थीं। पीएम मोदी ने कहा कि नौ साल में अगर इतना काम हो सकता है तो 60 साल में क्यों नहीं हो सकता था। वह पहले भी गरीब की भावनाओं से खेल रहे थे और अब भी खेल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह पहले जात पात के नाम पर बांटते थे। आज भी वहीं पाप कर रहे हैं। आज वे लोग घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं।
सीएम शिवराज ने किया संबोधित
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी गांधी जी के सपनों को साकार कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। सीएम ने कहा कि गेहूं निर्यात करने में एमपी नंबर एक हो गया है। ग्वालियर में एक हजार बेड का अस्पताल और चंबल नदी से पीने का पानी, एलिवेटेड रोड, शानदार एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के लोगों से पूछा कि कांग्रेस ने कभी विकास के काम किए थे क्या। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में टूटी-फूटी सड़कें थीं। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी में कोई व्यक्ति बिना जमीन के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के दौर पूरा विश्व संकट में था। हम सभी लोग आज जीवित हैं तो पीएम मोदी के विजन के कारण हैं। आयुष्मान कार्ड के तहत 32 लाख गरीबों का इलाज हुए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी आज तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से पूछा कि एमपी में काम ठीक चल रहा है कि नहीं। हम अब बीमारू और पिछड़े नहीं हैं। इसके लिए सभी का आशीर्वाद और सहयोग चाहिए।
“मोदी जी पूछते हैं, मोदी जी पूजते हैं”: सिंधिया
आज, ग्वालियर की पावन धरा पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आगमन, किसी वरदान से कम नहीं था। उनके द्वारा आज 19000 करोड़ रुपये के सौग़ातें पूरे ग्वालियर-चम्बल के लिए प्रगति के नए द्वार खोलने का काम करेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.25 लाख परिवारों के गृह प्रवेश का सपना पूरा करने, और जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और अवसंरचना विकास की योजनाओं के तहत मध्य प्रदेश की जनता के जीवन में एक नया उदय लाने के लिए प्रधानमंत्री जी का सहृदय आभार।
आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की गरिमामयी उपस्थिति में ग्वालियर में आयोजित विभिन्न विकासकार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से मध्यप्रदेश को मिलीं ₹19 हजार करोड़ ये विभिन्न विकास की सौगातें ग्वालियर-चंबल के साथ ही राज्य को विकास पथ पर आगे ले जाने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी।
समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन।
#विकास_की_सौगात_मोदी_के_साथ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें