शिवपुरी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम आज शनिवार 14 अक्टूबर शाम 7 बजे तात्या टोपे प्रांगण राजेश्वरी मंदिर के पास आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव मरावी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न शासकीय , अशासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राए भाग ले सकती है। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित गीत, ग़ज़ल, नाटक, लघुनाटिका , नृत्य व सामुहिक नृत्य आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम सीनियर व जूनियर वर्गों में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त कलाकारों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार मिलेगा तथा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो के उपस्थित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें