शिवपुरी, 12 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा पिछोर विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर छत्रसाल महाविद्यालय में बनाया गया। स्ट्रांग रूम का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस फोर्स, कर्मचारियों को रुकने की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा बसों को खड़ी करने की व्यवस्था से लेकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा पिछोर उत्कृष्ट विद्यालय में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चल रहे मतदान दलों के कर्मचारियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों से निर्वाचन कराने के संबंध में चर्चा की गई एवं कुछ प्रश्नों को भी पूछा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान दल के कर्मचारियों से कहा कि आप लोग इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। यदि किसी कर्मचारी को कुछ समझ में ना आए तो वह बार-बार प्रश्न करके पूछे सकते है। कलेक्टर के साथ में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह, पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी (पुलिस) प्रशांत शर्मा, टीआई शिव सिंह यादव, तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, सीईओ पिछोर मोगराज़ मीना सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
एसडीएम समाधिया ने ली राजनैतिक दलों के मंडल एवं ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक
पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी राजीव समाधिया द्वारा विधानसभा 26 पिछोर के सभी राजनीतिक दलों के ब्लॉक एवं मण्डल अध्यक्षों की बैठक ली गई जिसमें पिछोर के सभी पत्रकार गणों को भी उक्त बैठक में बुलाया गया। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार एस.एस.गुर्जर सहित नायब तहसीलदार निशिकांत जैन उपस्थित थे।
बैठक के दौरान बताया गया कि किसी भी शासकीय संपत्ति पर बैनर पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। साथ ही किसी भी प्रकार की धर्म, संप्रदाय, जातिवाद की पोस्ट सोशल मीडिया पर नही करेंगे, किसी भी धार्मिक स्थलों पर प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए रैली, सभा आदि करना है तो उसके लिए 48 घंटे पहले आवेदन देकर परमिशन लेना पड़ेगी। बगैर अनुमति के सभा, रैली नहीं कर सकते है। इसके साथ ही सभा करने के लिए पिछोर में तीन स्थल बनाए गए हैं जिसमे छत्रसाल स्टेडियम मेला ग्राउंड तथा बस स्टैंड और चार बॉर्डर पर एसएसटी टीम गठित की गई है जिसमे बलदेवपुर हिनोतिया, पिपरोदा उबारी, माताटीला तथा मसीद घाट (बामोर कला)। किसी के घर या दुकान पर जबरदस्ती झंडा या बैनर नही होना चाहिए। यदि लगता है तो उसकी परमीशन होना चाहिए। सभी आचार संहिता का पालन कर शासन का सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें