
धमाका बड़ी खबर: #सहारा_इंडिया के खिलाफ #शिवपुरी की पंचम एडीजे #कोर्ट में कोतवाली #पुलिस ने किया #चालान_पेश
शिवपुरी। #सहारा_इंडिया_के_खिलाफ #शिवपुरी_की पंचम एडीजे #कोर्ट में कोतवाली #पुलिस ने #चालान_पेश कर दिया है। ये खबर उन हजारों ग्राहकों के लिए राहत लेकर आई हैं जिनके खून पसीने की कमाई सहारा कंपनी के पास जमा हैं और लोग उसे प्राप्त करने के लिए दर दर भटक रहे हैं। शिवपुरी जिले में भी हजारों ग्राहक परेशान हैं और उन्होंने कोतवाली पुलिस में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहित करीब पांच से ज्यादा लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें