Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ा धमाका: #प्रदेश_कांग्रेस_में #गुटबाजी उजागर, सुनिए #कमलनाथ की बात, "मैने #शिवपुरी में #वीरेंद्र की बात #दिग्विजय और #जयवर्धन पर छोड़ी और पता चला #पिछोर से #केपी सिंह शिवपुरी, कल दिल्ली में तलब किया कमलनाथ ने दिग्विजय और केपी सिंह को, आज वीरेंद्र समर्थकों से किया खुलासा

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी ये तो वक्त बताएगा लेकिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के वायरल पत्र, फिर खंडन, और केस दर्ज के बाद यह मामला तो पुलिस जांच से सुलझेगा लेकिन तब तक एक ऐसी वायरल वीडियो सामने आई हैं जिसे देखने सुनने के बाद प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी होने की बात हम दावे के साथ कह सकते हैं। हम जिस वीडियो को लेकर ये दावा कर रहे हैं वो ऑडियो होता तब भी कोई खंडन जेसी बात होती लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने खुद गुटबाजी होने की बात को हवा दे दी हैं। दरअसल सोमवार को शिवपुरी से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक भोपाल गए थे और कमलनाथ से मिलकर शिवपुरी से वीरेंद्र को ही टिकिट देने की मांग रखी। इसी प्रतिनिधि मंडल से कमलनाथ ने कहा की आप लोग शिवपुरी से वीरेंद्र के लिए आए हैं। अरे आप लोग क्या कहेंगे मैं खुद हैरान हूं और वीरेंद्र को जवाब नहीं दे पा था। हुआ यूं की शिवपुरी से वीरेंद्र को टिकिट देना हैं ये बात मैने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन पर छोड़ दी। मेने केपी से बात की तो बोले दिग्विजय जी से बात हो गई और दिग्विजय जी ने कहा मेरी बात हो गई लेकिन जब टिकिट केपी का शिवपुरी से हुआ तो मुझे खुद आश्चर्य हुआ की आखिर केपी शिवपुरी से क्यों वो पिछोर छोड़कर शिवपुरी में क्या करेगा ? जबकि वीरेंद्र को टिकिट देना था। अब कल मेने दिग्विजय और केपी दोनों को दिल्ली बुलाया हैं। आप निश्चिंत रहिए वीरेंद्र की जितनी चिंता आपको हैं उससे ज्यादा मुझे हैं।केपी सिंह शिवपुरी क्यों जाएं। ये बात मुझे समझ नहीं
आई। मैं तो खुद वीरेंद्र के सामने शर्मिंदा हुआ ।
मुझे रघुवंशी समाज को देना है। मैं खुद ढूंढ रहा हूं। वहां राजकुमार है। वो दूसरा है, जिसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य है, उसकी पत्नी को लड़ा दो। देना रघुवंशी को है। शिवपुरी की बात दिग्विजय सिंह, जयवर्धन से करेंगे। जैसा वो कहेंगे, वैसा करेंगे। वीरेंद्र को जितना तुम लोग नहीं चाहते, उससे ज्यादा मैं चाहता हूं। तुम लोग मुझे क्या समझाने आए हो । अब जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो । ये मत कहिएगा कि मैंने कहा है।
(जैसा की वीडियो में सुनाई दिया, आप ठीक से सुनिए कमलनाथ की बात) बीच बीच में कमलनाथ के आसपास खड़े लोग मोबाइल बंद करो की अपील करते दिखाई दिए लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में ये संभव नहीं। हालाकि राजनीति के फेर में डेमेज कंट्रोल भी नेता लोग आपस में करते हैं और जबसे केपी के टिकिट की शिवपुरी से खबर लगीं उनमें मीडिया का फीडबैक भी कांग्रेस को बेक फुट पर आने को मजबूर कर सकता हैं। 
प्रचारित किया गया द ग्रेट सिंधिया से होंगी जंग
केपी सिंह के शिवपुरी से टिकिट को लेकर मीडिया में दावे किए गए की द ग्रेट सिंधिया से जंग होगी लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ उससे तो साफ हैं की केपी सिंह खुद अचंभित हैं। 
पिछली 15 महीने की सरकार में नहीं बन पाए थे मंत्री
पिछली छह बार से विधायक केपी सिंह को पिछली 15 महीने की सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया था। तब भी उनके साथ राजनीति हुई थी। खबर वायरल हुई थी की दिग्गी राजा नाराज थे इसलिए केपी मंत्री नहीं बने। इस बात की सच्चाई क्या थी ये तो ज्ञात नहीं लेकिन एक समय दिग्गी राजा के खास केपी की नजदीकियां द ग्रेट सिंधिया से ज्यादा हुई थीं शायद उस समय ये कारण रहा हो!
पिछोर से जिनका टिकिट ये बात हजम नहीं
इधर पिछोर से जिन शेलंदर को टिकिट कांग्रेस ने दिया उसे लेकर पिछोर की जनता ने कहा ये क्या हो गया। कांग्रेस जीतने के पहले ही हथियार डाल चुकी! लेकिन वायरल वीडियो ने कुछ और कहानी बयां कर दी। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129