ये हैं मामला
जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू राजेंद्र राय ने कोतवाली में आवेदन देकर कहा की उनके साथ वकील अवध किशोर समाधिया ने जमकर मारपीट कर दी। इस मामले में बाबू राजेन्द्र राय ने शिकायत की है कि उसके कार्यालय में आकर वकील अटल समाधिया ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट की है। पुलिस ने बाबू की शिकायत पर वकील के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। अब इस मामले को लेकर वकील भी बाबू के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अडे हुए हैं।मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा हैं। वकील अटल समाधिया ने बताया की वे बीते रोज किसी काम से तहसील कार्यालय गए थे, वहां शासकीय फाइल के एवज में कार्यालय में पदस्थ बाबू राजेन्द्र राय ने उसने रिश्वत की मांग की। उन्होंने रिश्वत देने से इंकार किया तो बाबू गाली गलौच करने लगा और इसी बीच दोनों के बीच हाथापाई हो गई।इधर केस दर्ज होने की जानकारी वकीलों को हुई तो वकील जिला अभिभाषक संघ के बेनरतले एकजुट होकर कलेक्टर रवींद्र कुमार और एसपी रघुवंश केपास पहुंचे और वहां बाबू के खिलाफ क्रॉस एफआईआर की मांग की है। हालाकि पुलिस मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें