शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी रवींद्र कुमार चौधरी ने पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी रघुवंश सिंह की अनुशंसा पर कुछ अपराधियों को जिला बदर किया हैं। जिसमें दिनांक 13/10/2023 को जिले के निम्नलिखित 01 अपराधी को जिलाबदर एवं 01 अपराधी को थाना अटैच किये जाने का आदेश पारित किया –
1. सोनू पुत्र हुकुम सिंह पटेल (कुर्मी) उम्र 28 साल निवासी बाचरोन चौराहा थाना पिछोर जिला शिवपुरी (म.प्र.)
2. नरेन्द्र पिता लक्ष्मीथनारायण राठौर उम्र 32 साल निवासी कमलागज घोसीपुरा थाना फिजीकल जिला शिवपुरी (म.प्र.)
3. आरोपी नरेश उर्फ टोटा पिता हरीशंकर परिहार, उम्र 45 साल, निवासी शंकरपुरा झींगुरा थाना फिजीकल, जिला शिवपुरी को राष्ट्री य सुरक्षा अधिनियम 1980 अंतर्गत् निरोध किये जाने का आदेश पारित किया गया।
4. ओमी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मोजीराम कुशवाह उम्र 47 साल निवासी ग्राम कठेंगरा थाना नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.)
5. रणवीर सिंह यादव पुत्र राजधर सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम बायंगा थाना बदरवास जिला शिवपुरी (म.प्र.)
6. रामपाल पुत्र कन्हैया कंजर उम्र 40 साल निवासी सिद्धपुरा लुकवासा थाना कोलारस जिला शिवपुरी (म.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें