*कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर रणनीति के साथ काम करने की दी सलाह
* वरिष्ठ नेता राजमाता विजयाराजे सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेयी और दीन दयाल उपाध्याय जैसे नेताओं का दिया उदाहरण
SHIVPURI शिवपुरी। 27 Oct 2023। अपने मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक द ग्रेट श्रीमंत
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले कुछ महीनों से अपने परिश्रम से भाजपा को एक नयी ताकत देने का कार्य किया है। ग्वालियर - चम्बल जिसे सिंधिया का गढ़ भी माना जाता है, उसका कोई भी क्षेत्र नहीं बचा जहाँ सिंधिया ने सभाएं न की हो। पिछले दो सप्ताह को देखे तो 20 से अधिक कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समाज सम्मेलन , लाड़ली बहना कार्यक्रम व अब कार्यकर्ताओं के साथ संवाद से भाजपा की ग्वालियर - चम्बल में स्थिति और मजबूत होती दिख रही है।
इसी क्रम में आज मंत्री सिंधिया ने बेराड़, सुभाषपुरा, मुंडेरी, पोहरी और सतनबाड़ा मंडल के साथ साथ ग्वालियर स्थित भगत सिंह, दीन दयाल मंडल, वीर सावरकर, आचार्य रामकृष्ण परमहंस तथा महाराणा प्रताप मंडल को मिलाकर कुल 9 मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनके साथ चुनावी रणनीति बनायीं। *कांग्रेस पर किया हमला
अपने भाषण में सिंधिया ने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला और कहा की कांग्रेस ने मध्य प्रदेश पर दशकों तक राज किया पर विकास के एक भी काम नहीं किए। सडकों के हाल बेहाल थे और बिजली तो सिर्फ २-3 घंटो के लिए ही आती थी, कांग्रेस के काल को जनता कभी नहीं भूल सकती जब जनता को कोई सुविधा नहीं मिलती थी।
उन्होंने यह भी कहा की जिस पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दूसरे के कपडे फाड़ते है और अपशब्द सुनने की power of attorney देते है उनका भरोसा नहीं किया जा सकता, अगर यह गलती से भी सत्ता में आ गए तो जनता का क्या हाल करेंगे। इसीलिए भाजपा की यह लड़ाई किसी पार्टी के खिलाफ नहीं एक विचारधारा के खिलाफ है। कांग्रेस की विचारधारा देश विरोधी है, धर्म विरोधी है और जनता विरोधी है।
*मोदी है तो मुमकिन है
कांग्रेस पर हमले के बाद उन्होंने बताया की यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मेहनत है की आज प्रदेश में हर सुविधा उपलब्ध है - सड़क, पानी, बिजली - हर सुविधा अब लोगों के घर तक पहुँचती है। जितनी मेहनत से मोदी जी काम करते है उतनी ही मेहनत से हमें भी काम करने की जरुरत है ताकि हम प्रदेश के घर-घर में कमल का फूल खिला सकें। *कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल
कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता राजमाता विजयाराजे सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेयी और दीन दयाल उपाध्याय जैसे नेताओं का भी उदाहरण दिया और बोला की हमारे संस्थापकों के दिखाए हुए पथ पर चलते हुए हमें आगे बढ़ना है और पार्टी को जीत दिलानी है।
*महिला कार्यकर्ताओं में भी भरते है जोश
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महिला कार्यकर्ताओं को भी विशेष रूप से सम्बोधित करते है । वो कहते है शिवाजी की सेना में महिला सेनापति भी हुआ करती थी और वो भी अपनी वीरता और पराक्रम से अपने क़िले की रक्षा करती थी वैसे ही महिला कार्यकर्ताओं को भी बूथ की रक्षा करनी है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें