कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोथ गौतमः।
जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयः स्मृताः॥
पूज्यनीय पितृदेव, भावप्रणाम 🙏
हम श्रद्धा व पूर्ण विश्वास के साथ आपसे करबद्ध विनम्र प्रार्थना करते हैं कि जिस प्रकार आपका यश, आपके मानवजीवन के उच्च गुणों से दैदीप्यमान होकर दिगदिगंत रहा वैसे ही पथ का हम अनुसरण कर सकें ऐसा आशीष देना | हे पितृमहा! हमें इतना साहस व विवेक देना कि हम अपनी धरा को अपने श्रम से समृद्ध कर सकें व किसी की विपत्ति में उससे उसके दुःख का कारण जान सकें व उसका सहयोग कर सकें | आपका अनुगमन 👣 कर सकें |
सर्वपितृमोक्ष अमावस्या के पावन अवसर पर आपके महान् पूर्वज आपको मंगलाशीष प्रदान करें। जय-जय
*@नितिन भारद्वाज*
सर्वपितृ अमावस्या पर भदैयाकुण्ड बाणगंगा पर लोगो की भीड़ देखते ही बनी अपने अपने पितरों को तर्पण के साथभू लोक से विदाई का नजारा बड़ा भावुक कर देने वाला था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें