Responsive Ad Slot

Latest

latest

एकल नृत्य में धर्म, अध्यात्म का मनन, फाइनल में दिखा जीत का टशन

शनिवार, 28 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
--- सिंधिया कन्या विद्यालय में एकल नृत्य और इंस्ट्रूमेंटल बैंड की प्रस्तुति ने बांधा समां
 --- ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में भारतीय टीमों ने खिताब पाने को फाइनल में दिखाया दम 
ग्वालियर। उद्भव कल्चरल एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल एवं एलआईसी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 18वें चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत समारोह “उद्भव उत्सव 2023“ के तीसरे दिन दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
प्रथम चरण में सिंधिया कन्या विद्यालय के सभागार में प्रातः और दोपहर को एकल नृत्य एवं इंस्ट्रूमेंटल बैंड की प्रस्तुति हुई। तो शाम को आदित्यपुरम स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में भारतीय दलों का फाइनल मुकाबला हुआ। इस दौरान एक और जहां एकल नृत्य के जरिए शास्त्रीय संगीत और फिल्मी गानों की जुगलबंदी के साथ क्लासिकल डांस की मोहक प्रस्तुतियां हुईं तो वहीं इंस्टू्रमेंटल बैंड के जरिए धमाकेदार म्यूजिक का अंदाज दिखा। 
स्टूडेंटस और कलाकारों ने ‘जय जय श्री गणेशा’, ‘काला चश्मा जचता है’, ‘वंदे वंदे मातरम’, एक चतुर नार बड़ी होशियार’ आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।साथ ही नृत्य के माध्यम से मोहिनी, अट्टम, सतप्रिया, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम और ओडिसी सहित आठ प्रकार के नृत्य का मिश्रण रूप देखने को मिला। एकल नृत्य में विभिन्न आयु वर्ग में क्लासिकल और सेमी क्लासिकल राउंड में प्रतिभागियों ने अपने नृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर झूमने पर मजबूर हो गए। निर्णायक भी सोचने पर मजबूर हो गएं कि निर्णय किसके पक्ष में करें। 
 *इंस्टू्रमेंटल बैंड का छाया रोमांच
इंस्ट्रमेंटल बैंड (वाद्य यंत्र) प्रतियोगिता में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, अमिटी इंटरनेशनल, अनिका म्यूजिक सेंटर, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम और सिंधिया कन्या विद्यालय ने भागीदारी निभाई। इस दौरान नलतरंग, सितार, इमराज, सरोद, वायलिन, बैंजो, हरमोनियम, तबला और ड्रम के बीच बेहतरीन जुगलबंदी से संगीत की मधुर धुनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राएं जिन्होंने इंस्ट्रूमेंटल बैंड की रॉकिंग परफॉर्मेंस से सभी को रोमांचित कर दिया। 
निर्णायक मंडल में नवनीत कौशल, जयनारायण श्रीवास्तव एवं जगतनारायण शर्मा ने इंस्ट्रूमेंटल बैंड में विजयी  प्रतियोगियों का चयन किया। वहीं दूसरी और देवस्मिता ठाकुर, स्वाति वाँगनू और श्रीधरन नायक ने एकल नृत्य के प्रतिभागियों के विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी शर्मा, निधि परिहार व शिवानी सिंह ने किया। 
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, सचिव दीपक तोमर, आलोक द्विवेदी, प्रवीण शर्मा, हरीश पाल,सुरेंद्र पाल सिंह कुशवाह, जगदीश गुप्त, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया, राजेंद्र परिहार, अमर सिंह एवं कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मिताली तोमर, मोनू राणा, शरद यादव एवं संतोष वशिष्ट प्रमुख रूप से मौजूद थे। 
 *ये रहे विजेता* 
12 वर्ष तक 
अदिति सिंह, सौम्या जैन, अर्शप्रीत कौर, 
क्लासिकल : 12 से 18 वर्ष 
प्रिशा दोशी, दीप्ती रूंगटा, श्रेष्ठा राय, हिमांशी छमिदा, वंशिका पहारिया, शिवानी गुप्ता, विधि जैन, 
सेमी क्लासिकल 12 से 18 
आराध्या अग्रवाल, मान्या नंदा, अपन्वी शर्मा, विधि जैन, नियति महाजन, 
क्लासिकल 18  वर्ष से अधिक 
सुप्रिया पाठक, अक्षदा ककड़े, खुशी सक्सेना, संगीता नायक, यशस्वी वर्मा
क्लासिकल 18 वर्ष से अधिक 
जयति शर्मा, आयुशी सारस्वत
*गोपियों संग खेली आँख मिचोली
ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में आयोजित भारतीय दलों के फ़ाइनल मुकाबले में जोश,जुनून और जीत की जिद दिखी l डीपीएस गुड़गांव की टीम ने गोपियों संग खेली आँख मिचोली गीत पर भावपूर्ण नृत्य से श्रीकृष्ण प्रेम की रसधार बहा दी तो विद्या देवी  स्कूल हिसार की छात्राओं ने शिव..शिव..शंकरा के माध्यम से शिव की आराधना की l इनके अलावा गंधर्व अकादमी इंदौर और माता निर्मला देवी नृत्य झंकार औरंगाबाद के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया l  क्वींस कोलेज की टीम ने  गणपति वंदना से पूरे माहौल को भक्तिमय  कर  दिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी अमृत लाल मीणा ने शानदार प्रस्तुति देख प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उद्भव उत्सव को संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का प्रतीक बताया l स्कूल की डायरेक्टर किरण भदौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129