Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: जिला अभिभाषक संघ की मांग पूरी, तहसीलदार के रीडर राजेंद्र कुमार पर भी कोतवाली पुलिस ने किया क्रॉस केस दर्ज, पहले वकील अवध पर किया था केस दर्ज

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला अभिभाषक संघ की मांग पूरी हो गई हैं। बीते रोज तहसील के रीडर राजेंद्र राय पर भी कोतवाली पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया हैं। इसके पहले बाबू ने वकील अवध किशोर समधिया के विरुद्ध केस दर्ज किया था। फिर वकील जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधियां के नेतृत्व में कलेक्टर एसपी से मिले थे। उन्हे घटना का सीसीटीवी फुटेज दिया था जिसमें बाबू ने ही मारपीट की पहल की थी। इसके बाद आज बाबू पर केस दर्ज हो गया हैं। पुलिस ने इस मामले में फरियादी अवध किशोर समाधिया पुत्र स्व. नारायण प्रसाद समाधिया उम्र 52 साल निवासी खिन्नी नाका शिवपुरी ने हमराह जितेन्द्र समाधिया के थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 03.10.23 को दोपहर करीब 01.30 बजे की आस पास की बात है मैं बतौर अधिबक्ता न्यायालयीन कार्य से टावर सबंधी ग्राम सुजबाया के बिचाराधीन मामले की फाइल की जानकारी के संबंध मे तहसील कार्यालय गया था जहाँ पर तहसीलदार रीडर (प्रबाचक) राजेन्द्र कुमार मिले थे जिनसे मैने अपनी फाइल की प्रोग्रेस के संबंध में पूछा था तो वह मुझसे उत्तेजित होकर बोले कि तुम जानकारी लेने वाले कौन होते हो तो मैने उनसे कहा कि मैं अधिबकता हूँ पिछले दस दिनों से फाइल की पूछ रहा हूँ तो आप टालमटोल कर कोई जवाब नही दे रहे हो इतना सुनते ही राजेन्द्र कुमार उन्होने मुझसे
इस खबर को क्लिक कीजिए जिसमें पूर्व का पूरा घटनाक्रम उल्लेखित हैं, क्लिक धमाका बड़ी खबर: #तहसील_कार्यालय में पदस्थ #बाबू राजेंद्र राय के साथ #मारपीट को लेकर #वकील_अटल_समाधियां पर #केस_दर्ज, #जिला_अभिभाषक_संघ_मिला #कलेक्टर, #एसपी_से_कहा, फाइल ढूंढने मांगी रिश्वत, #बाबू_ने_ही_की साथियों के साथ मिलकर #मारपीट, बाबू पर कारवाई की जाए, देखिए सीसीटीवी फुटेज
 माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए मेरा मुँह पकड़ •लिया जो मैने उनसे गालिया देने से मना किया तो उन्होने मुझे और अधिक गंदी गंदी मा बहन की गालियां दी जो सुनने में बुरी लगी और मेरे द्वारा हाथ से इशारा करते हुए भी गाली देने से मना किया तो राजेन्द्र कुमार ने मुझे गाल पर जोड़ से थप्पड़ मारा और मुझसे कहा कि यहाँ से भाग तेरे जैसे काफी बकील आते है और मुझसे राजेन्द्र बोला कि आइदा ऑफिस में दिखे तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा एव एससीएसटी एक्ट लगवा दूँगा। फिर मौके पर रामनिवास गुर्जर व मोहन सिंह यादव, कप्तान सिंह गुर्जर जो मेरे साथ तहसील गये थे उन्होने घटना देखी थी फिर तहसील कार्यालय मौजूद अन्य स्टाफ ने मुझे वहां से धक्का देकर बाहर कर दिया था। फिर मैने अन्य साथी अधिवक्ताओं को पूरी घटना बताई थी और आज थाने रिपोर्ट करने आया हूँ सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे। बड़ा दें की ये वकीलों की बड़ी जीत हैं और उनको न्याय मिल गया हैं। वर्ना मामला तूल पकड़ सकता था। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129