
धमाका बड़ी खबर: वन विद्यालय कैम्पस स्थित प्राचीन हनुमान जी के मंदिर, सीसीएफ ऑफिस सहित निर्माणाधीन टूरिस्ट विलेज में चोरी, प्राचीन हनुमान जी के मंदिर से आभूषण, घंटा, बाइक तक चुरा ले गए चोर
शिवपुरी। नगर के बाणगंगा के पास वन विद्यालय कैम्पस स्थित प्राचीन हनुमान जी के मंदिर सहित सीसीएफ ऑफिस और कुछ दूरी पर स्थित निर्माणाधीन टूरिस्ट विलेज में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने उक्त तीन जगह से चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी हैं। चोर अपने साथ एक बाइक, हनुमान जी के आभूषण आदि चुराकर ले गए साथ ही मंदिर का घंटा तक चुरा लिया। पुजारी ने इस बात की रिपोर्ट फिजिकल थाने में लिखवाने की बात कही। जानकारी के अनुसार बीती रात पुजारी जी भगवान को शयन कराने के बाद पट बंद कर आ गए। सुबह जब मंगला आरती के लिए पहुंचे तो देखा मंदिर दरवाजा खुला हुआ हैं। अंदर जाकर देखा तो भगवान के सर से मुकुट गायब हैं साथ ही अन्य आभूषण भी नदारद हैं। यहां तक कि मंदिर का घंटा तक चोर अपने साथ ले गए। बड़ा सवाल ये हैं की उक्त मंदिर वन विद्यालय कैंपस में मोजूद हैं। इस कॉलोनी में अनेक निवास भी हैं। साथ ही प्रशिक्षण के लिए वन विभाग में भर्ती होने वाले युवा भी रहते हैं। ऐसी चाक चौबंद कॉलोनी में भी हनुमान मंदिर से चोरी होना बड़ी बात हैं। इधर सीसीएफ ऑफिस और टूरिस्ट विलेज से भी सामान चोरी हुआ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें