धमाका ग्रेट: तेजी से करवट बदलती राजनीति, राकेश आमोल ने द ग्रेट सिंधिया के समक्ष थमा बीजेपी का दामन, अब करेंगे अपने दोस्त गोटू के भाई देवेंद्र जैन का प्रचार
शिवपुरी। जिले की राजनीति तेजी से करवट बदलती दिखाई दे रही हैं, टिकिट बंटन के बाद निराश नेता तो सन्निपात में हैं ही इधर उनके साथी भी विचलित हो गए हैं या फिर नया गणित जमाने लगे हैं। आज की बात करें तो एक समय कांग्रेस में द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे राकेश आमोल ने आज द ग्रेट सिंधिया के समक्ष ग्वालियर में बीजेपी का दामन थाम लिया।
जब सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन की तब राकेश खामोश रहे और उनकी फेसबुक पोस्ट इशारे करती रहीं। जिनका मतलब वे खुद भले ही समझते थे लेकिन लोग अपने हिसाब से उनका मतलब निकालते रहे। लेकिन जब जितेंद्र जैन गोटू जिनके वे परम मित्र हैं वे कांग्रेस में गए और टिकिट मिलने की उम्मीद रही तो वे उनकी प्रेस वार्ता से लेकर कई मोकों पर साथ दिखाई दिए लेकिन अब जबकि गोटू को हाथ ने हाथ नहीं थमाया और इधर बीजेपी से देवेंद्र जैन को टिकिट मिल गया तो राकेश ने बीजेपी ज्वाइन कर ली हैं। माना जा रहा हैं की पहले के अनेक चुनाव में मैनेजमेंट के माहिर खिलाड़ी राकेश आमोल अब गोटू के भाई देवेंद्र के प्रचार की कमान खुलकर सभालेंगे। राकेश जैन आमोल के आज बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उम्मीद हैं की कई बड़े नेता भी दोबारा बीजेपी में वापसी कर सकते हैं!
(बीजेपी ज्वाइन कर बोले, राकेश सुनिए)
सिंधिया ने कहा, अब हमारे साथ
सिंधिया ने कहा की हमारे पुराने साथी राकेश किसी कारण से बीजेपी में नहीं आ सके थे अब आ गए हैं। मिलकर काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें