
धमाका डिफरेंट: शिवपुरी में हरिद्वार से तीन बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के संग भागकर आई एक प्रेमिका की कहानी ने दर्द की दास्तान लिख डाली
शिवपुरी। सारे रिश्ते नाते तोड़के आ गई ले मैं तेरे वास्ते जग छोड़ के आ गई...अक्सर प्यार के परवाने जब भागकर इश्क लड़ाते हैं तो ये गीत उनके होठों पर होता हैं लेकिन शिवपुरी में हरिद्वार से तीन बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के संग भागकर आई एक प्रेमिका की कहानी ने दर्द की दास्तान लिख डाली। वह हरिद्वार की जिस कंपनी में शिवपुरी जिले के जिस शादीशुदा युवक पर दिल हार बैठी और कई किलो मीटर दूर भाग आई उसके इश्क की पतवार दगा दे देगी उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। दरअसल एक सड़क दुर्घटना में उस प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी अस्पताल में बेहोश पड़ा हुआ हैं। इधर शिवपुरी जिले की खोजी पुलिस ने पड़ताल की तो एक साधारण बाइक दुर्घटना के मामले के तार हरिद्वार से जुड़े निकले। दरअसल सुरवाया थाना क्षेत्र के फोरलेन पर एक बाइक पर जा रहे एक महिला और पुरुष की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकरा गई थी। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया , युवक का उपचार जारी है। जब पुलिस ने मामले की शिनाख्त की तो महिला की शिनाख्त हरिद्वार के दौलतपुर गांव की सपना पत्नी रोहतास उम्र 30 साल के रूप में हुई। जब पुलिस ने महिला के पति से संपर्क किया तो सामने आया कि उक्त महिला बीते 17 सितंबर को घर से गायब हो गई थी। घर में महिला का पति और 3 बच्चे भी है। यह महिला अपने प्रेमी सोनू लोधी निवासी मुहार ढला थाना भौंती के साथ भाग आई थी। यह अपने प्रेमी के साथ लिव इन मे ही रह रही थी। आज यह अपने प्रेमी के साथ शिवपुरी की और से जा रही थी ओर हादसे का शिकार हो गई। इस मामले की सूचना मृतिका के पति को पुलिस ने दी। वह सुबह तक शिवपुरी पहुचेंगे उसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस जुटाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि सोनू लोधी ओर सपना दोनों शादीशुदा हैं, सोनू की पत्नी 8 माह की गर्भवती है। सोनू हरिद्वार की पॉलीमर कंपनी में काम करता है, महिला सपना भी इसी कंपनी में काम करती थी, जहां दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों वहाँ से भाग आए, आज सड़क दुर्घटना में दोनों के प्रेम का अंत हो गया। पुलिस युवक के होश में आने के बाद युवक से पूछताछ करेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें