शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह ने सघन जनसंपर्क जारी रखा हैं। उन्होंने कई ग्रामों का सोमवार को दौरा किया और मतदाताओं से योग्य प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा की जनता का दुख दर्द अब उनकी जिमेदारी हैं और उन्हें मौका मिला तो पिछोर, खनियाधाना की तरह चहुमुखी विकास करेंगे। सभी को साथ लेकर चलेंगे। सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार मिटाकर शांति कायम रखना उनकी जिमेदारी होगी। आज के कार्यक्रम के दौरान केपी सिंह पड़ोरा पहुंचे। लोगों से बातचीत की उनको संबोधित किया। इसके साथ केमखेड़ा पहुंचे यहां भी लोगों को संबोधित किया उनकी समस्या जानीं। साथ ही गुरुकुद्वाया, खेरोना, वीरा में भी जनसंपर्क किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें