SHIVPURI शिवपुरी। कैलाशवासी श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी के साथ राम मंदिर का भूमि पूजन अपने मंत्रोचारण से करने वाले दक्षिण से पधार रहे Udupi पंडितों के मंत्रोच्चारण से होने जा रहा है। (माननीय मोदी जी के साथ उनके निवास पर udipi पंडितों का छाया चित्र।)
जबकि थीम रोड लाइट ब्यूटीफिकेशन के साथ अब शहर की 13 किमी लंबी थीम रोड को राजमाता विजया राजे सिंधिया के नाम से जाना जाएगा। कुल मिलाकर गुजरात के केवड़िया की तर्ज पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के सामने 'पाम आयलैंड' का लोकार्पण समारोह आज शाम इतिहास लिखने जा रहा है।इसी कार्यक्रम से ठीक पहले नवग्रह मंदिर का लोकार्पण सायंकाल 6 बजे श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा किया जाएगा। जबकि पीएम मोदी के साथ राम मंदिर का भूमि पूजन अपने मंत्रोचारण से करने वाले दक्षिण से पधार रहे Udupi पंडितों के मंत्रोच्चारण से राजमाता साहब की प्रतिमा का अनावरण होगा।
इतना ही नहीं शिवपुरी के पाम पार्क के चारों Selfi पॉइंट पर कलाकार प्रस्तुति देंगे। एक सेल्फी पॉइंट पर शहनाई वादक अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। दूसरी तरफ दक्षिण के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। तीसरे और चौथे सेल्फी पॉइंट पर स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही आज शाम को भजन संध्या में लोकप्रिय भजन गायक राजेंद्र पारिख की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी जाकर राजमाता साहब को आदरांजलि प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें