हर रविवार को जाते हैं
हर रविवार को अपनी पॉकेट मनी से मंदिरो में हॉस्पिटल में गरीब लोगो को खाना देते हैं। अब तक मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, मंशापूर्ण मंदिर आदि पर वितरित कर चुके। इस टीम की अगुआई आईटीबीपी में तैनात शिवपुरी निवासी देवेंद्र शर्मा के सुपुत्र दीपेंद्र शर्मा करते हैं, जबकि उनकी टीम में अभिनंदन सांखला, शोर्य गुप्ता, अतिशाम पठान, आस्तिक अवस्थी, कुशल अग्रवाल, हृदयांश शर्मा शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें