SHIVPURI शिवपुरी। कांग्रेस के छह बार से अपराजेय विधायक और शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह शोरगुल प्रचार के अंतिम दिन शहर की जनता से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं। इसके साथ ही वे रैली के माध्यम से अपनी ताकत भी दिखाना चाहते हैं। यही कारण हैं की 15 नवंबर की शाम प्रचार थमने से पहले केपी सिंह की रेली और आमसभा दोपहर में आयोजित होने जा रही हैं। केपी सिंह ने नगर और ग्रामीण इलाकों में जन संपर्क के दौरान लोगों से अनुरोध किया था की वे अपने दिल की बात 15 को सिद्धेश्वर मैदान पर करेंगे। इसलिए आप सभी आमंत्रित हैं। इसी क्रम में आज 15 को उनकी रैली और आमसभा होने जा रही हैं। सिद्धेश्वर मैदान पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं जिसमें नगर और ग्रामीण इलाके के लोग शामिल हैं। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया की रेली में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग इस तरह होगी।
झाँसी रोड एवं गुना रोड से आने वाले वाहन पार्किंग स्थल दशहरा मैदान काली माता मंदिर शिवपुरी और पोहरी रोड एवं ग्वालियर रोड से आने वाले वाहन पार्किंग स्थल गांधी पार्क मैदान में रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें