शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी किसी की आलोचना, तुलना, कटाक्ष नहीं करते। कोई उनके लिए कुछ भी कहे वे अपने काम में जुटे रहते हैं। ये बीते तीस सालों से पिछोर, खनियाधाना आदि इलाके के लोग देखते आए हैं। अपने समाज के वोट नहीं होने के बावजूद केपी सिंह पिछोर से लगातार विजय होते रहे तो उसके पीछे एक ही कारण रहा पिछोर की जनता उनके परिवार की सद्स्य की तरह होना। उसका सुख, दुख लगातार छह चुनावों को जीतकर बाटने वाले केपी सिंह अब शिवपुरी से मैदान में हैं और बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यही कारण हैं की बीजेपी पर केपी के खिलाफ बोलने को कुछ नहीं हैं और कोलारस, शिवपुरी से दो बार विधायक रह चुके देवेंद्र जैन के पास उपलब्धियों की पोटली खाली हैं। कोई ऐसे काम उन्होंने नहीं करवाए जिनको वो जनता को गिनवा सके। इसकी दूसरी तरफ केपी सिंह सरकारी कामकाज में रिश्वत के मामले में दबंग की तरह पेश आते हैं यानी कोई बेजा रिश्वत नहीं ले सकता। दूसरी बात ट्रांसफर आदि के लिए कोई रुपया लगता। किसी भी व्यक्ति की बात वे खुद सुनते हैं। खैर जो लोग उनको जानते हैं उनको पता हैं की उनके जैसा विधायक शिवपुरी को मिला तो सौभाग्य होगा। खेर अभी प्रचार जोरों पर हैं। इसी क्रम में केपी सिंह नगर के विभिन्न वार्डों में जन संपर्क और नुक्कड़ सभाएं ले रहे हैं। आज जब वे वार्ड चार में थे और सभा स्थल के आसपास सड़क नजर नहीं कीचड़ दिखाई दी तो उन्होंने साफगोई से कहा ये ठीक नहीं हैं। लेकिन किसकी वजह से इसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा बस इतना कहूंगा आप सिर्फ इतना बदलिए की 17 नवंबर को अपना वोट कांग्रेस को दीजिए। मेरा वादा हैं में आपके घर आऊंगा, आपके बीच इसी तरह पूरे पांच साल आऊंगा और ये हालात बदलूंगा। (सुनिए क्या बोले केपी सिंह)
फिर विवेकानंद और शक्तिपूरम पहुंचे
चुनाव प्रचार में कक्काजू, बोले-आपका अमूल्य आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे
विधायक केपी सिंह कक्काजू मानो चुनौती और परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए ही बने हों और जिन्होंने जिंदगी में कभी पीछे हटना सीखा ही नहीं है। उसी अनुरूप कक्काजू चुनाव प्रचार में दम दिखा रहे हैं परिणामस्वरूप उन्हें शिवपुरी में जनसंपर्क के दौरान मासूमों और नौजवानों का प्यार, माता बहनों की दुआएं और बुजुर्गों का अमूल्य आशीर्वाद भी खूब मिल रहा है। शुक्रवार को कक्काजू ने नगरपालिका क्षेत्र की छोटी नोहरी सिंह हॉस्टल के पीछे, ठकुरपुरा में यादव मोहल्ला, पानी की टंकी के पास के जनसंपर्क किया, वहीं वार्ड 36 में नूरानी मस्जिद के पास, रामजानकी चौराहा, रूपेश किराना के पास हाउसिंह बोर्ड, चिलौद खरंजा, अनिल उत्साही के घर के पास, फक्कड़ कॉलोनी छत्री वाणगंगा, अशोक बिहार वार्ड 31 में पीताम्बरा स्टोर आदि क्षेत्रों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। तो शनिवार को केपी विवेकानंद कॉलोनी, शक्तिपुरम खुडा पहुंचे।
जनसंपर्क के दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वह शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस की सरकार आने पर सभी को गारंटी से 500 रुपए में एलपीजी सिलेण्डर मिलेगा जो आज 982 में रुपए में मिल रहा है। साथ ही हर घर में 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा और 200 यूनिट तक बिल को आधा किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, संजय गुप्ता पार्षद आदि कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें